AMIT LEKH

Post: वन कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद किंग कोबरा सांप का किया रेस्क्यू

वन कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद किंग कोबरा सांप का किया रेस्क्यू

घर मे घुसे किंग कोबरा सांप का काफी मशक्कत के बात रेस्क्यू कर वीटीआर के घनघोर जंगल मे छोड़ दिया गया

नंदलाल पटेल की रिपोर्ट

–  अमिट लेख

वाल्मीकिनगर, (संवाददाता)। थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर स्थित माई स्थान के समीप घर मे घुसे किंग कोबरा सांप का काफी मशक्कत के बात रेस्क्यू कर वीटीआर के घनघोर जंगल मे छोड़ दिया गया। सूत्रों के मुताबिक माई स्थान के बगल में भोला राम का घर है। सुबह सवेरे घर के बेडरूम में विशाल किंग कोबरा को रेंगते देखकर सब के होश उड़ गए। तुरंत वन विभाग को इसकी सूचना दी गई। मौके पर दो एक्सपर्ट स्नैक कैचर मुंद्रिका यादव और शंकर यादव पहुंच कर मोर्चा संभाल लिया। काफी मशक्कत के बाद किंग कोबरा पर काबू पाकर पकड़ लिया। जिसे वीटीआर के जंगलों में सफलतापूर्वक छोड़ दिया गया।

Comments are closed.

Recent Post