कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में नामांकन बढ़ाने हेतु जागरुकता बैठक आयोजित
गौसपुर स्कूल में पंचायत प्रतिनिधियों व अभिभावकों के साथ एकमा बीईओ ने की बैठक
हमारे संवाददाता
– अमिट लेख
एकमा/सारण। जिलाधिकारी के निर्देश पर प्रखंड मुख्यालय में संचालित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में शत-प्रतिशत बालिकाओं के नामांकन की दर बढ़ाने के लिए आमडाढ़ी पंचायत में स्थित उत्क्रमित मध्य सह उच्च माध्यमिक विद्यालय गौसपुर के परिसर में पंचायत प्रतिनिधियों, अभिभावकों, बुद्धिजीवियों, शिक्षकों, संचालक और वार्डेन के साथ जागरूकता बैठक आयोजित की गई।
अध्यक्षता एकमा शिक्षा अंचल-1 की बीईओ रागिनी कुमारी व संचालन एकमा शिक्षा अंचल-2 के बीईओ योगेन्द्र बैठा ने किया। बैठक में दोनों अंचलों के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों ने कहा कि जिलाधिकारी के दिशा निर्देश में बालिकाओं का नामांकन अभियान चलाकर कस्तूरबा गांधी आवसीय विद्यायल में बालिकाओं की संख्या को बढ़ाया जा रहा है।
जिसमें पंचायत प्रतिनिधियों व समाज के सभी स्तर के लोगों के साथ बैठक कर सभी को जागरूक करना है। बीईओ ने कहा कि सरकार ने गरीब परिवार की बच्चियों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने के लिए कस्तूरबा गांधी आवसीय विद्यालय खोल रखी है। एकमा प्रखंड मुख्यालय में संचालित उक्त विद्यालय में शिक्षण की तमाम सुविधाएं उपलब्ध है। इस कस्तूरबा गांधी आवसीय विद्यालय में दूर अथवा आसपास की बच्चियां रहकर शिक्षा ग्रहण करती हैं। इस आवासीय विद्यालय में पढ़ाई, भोजन, आवास, खेल-कूद, ड्रेस आदि सहित तमाम गतिविधियों की सुविधाएं मुफ्त में उपलब्ध हैं। ताकि बच्चियों की शिक्षा ग्रहण करने में कोई कठिनाई नहीं हो सके। उन्होंने कहा कि बच्चियों को बेहतर शिक्षा प्रदान कर ही एक बेहतर समाज का निर्माण संभव हो सकता है। इस बैठक में उप मुखिया अंजीत ठाकुर, पारस नाथ सिंह, सुरेश कुमार सिंह, तेज नारायण सिंह, प्रशांत पांडेय, रेशमा अंसारी, मो तौकीर अंसारी, अनीता पांडेय, डॉ कृष्ण कुमार चतुर्वेदी, दिग्विजय गुप्ता, ओमप्रकाश यादव, कमल कुमार सिंह, छवि नाथ मांझी, राज मोहम्मद अंसारी, अंजू कुमारी, विभा कुमारी, सोनाली नंदा, केजीबी विद्यालय एकमा के संचालक नासिर अंसारी, वार्डन सहित अन्य शामिल थे।