AMIT LEKH

Post: जनता दरबार में आयीं पांच शिकायतें, एक का हुआ निष्पादन

जनता दरबार में आयीं पांच शिकायतें, एक का हुआ निष्पादन

रसूलपुर थाना परिसर में प्रभारी सीओ सह राजस्व पदाधिकारी प्रियंका कुमारी की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन किया गया

हमारे संवाददाता

– अमिट लेख
एकमा/रसूलपुर। शनिवार को एकमा व रसूलपुर थाना परिसर में प्रभारी सीओ सह राजस्व पदाधिकारी प्रियंका कुमारी की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन किया गया।

इस दौरान एकमा थाने में भूमि से संबंधित तीन शिकायतें आयीं। जिनमें से एक का निष्पादन किया गया। वहीं रसूलपुर थाने में दो शिकायतें आयीं। जिनमें से किसी भी शिकायत का निष्पादन नहीं हो सका। आरओ सह प्रभारी सीओ प्रियंका कुमारी ने बताया कि शेष अन्य शिकायतों के निपटारे के लिए संबंधित राजस्व कर्मचारियों व शिकायतकर्ताओं को जरुरी निर्देश दिए गए। इस मौके पर एकमा थानाध्यक्ष रत्नेश वर्मा, रसूलपुर थानाध्यक्ष प्रभात कुमार, एसआई रविन्द्र नाथ मिश्रा, श्वेता कुमारी, राजस्व कर्मचारी रूद्र कुमार सिंह, सत्येंद्र कुमार सिंह आदि अन्य मौजूद थे।

Comments are closed.

Recent Post