जांच के लिए नरकटियागंज जाएगी मोतिहारी नगर थाना पुलिस
ज़मीन को लेकर ठगी करने का आरोप
दिवाकर पाण्डेय
– अमिट लेख
मोतिहारी, (जिला न्यूज़ ब्यूरो)। नगर थाना में नरकटियागंज से भारतीय जनता पार्टी की विधायक रश्मि वर्मा के खिलाफ दर्ज धोखाधड़ी के मामले में स्थानीय पुलिस जांच के लिए नरकटियागंज जाएगी। उधर, विधायक के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी की कॉपी शनिवार से इंटरनेट मीडिया पर वायरल होने लगी है। बताया गया कि शहर के अगरवा निवासी संजय सारंगपुरी ने एक जून को भाजपा विधायक रश्मि वर्मा पर नगर थाना में जमीन के बदले पैसा लेकर ठगी करने की प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस को दिए आवेदन में संजय सारंगपुरी ने कहा है कि पश्चिमी चंपारण के शिकारगंज थानाक्षेत्र के नरकटियागंज स्थित हिमालय सिनेमा कैंपस निवासी आलोक प्रसाद वर्मा उर्फ ओमबाबू की पत्नी की पत्नी रश्मि वर्मा ने वहां बेचने के लिए एक जमीन दिखाई, उस जमीन में से एक कट्ठा जमीन देने का सौदा बारह लाख में तय किया गया था। इसके एवज में 17 जुलाई 2021 काे दस लाख नकदी मोतिहारी के सर्किट हाउस में दी थी। इस राशि का एग्रीमेंट विधायक ने अपने लेटर पैड पर किया था, जब जमीन रजिस्ट्री करने के लिए कहा तो वह इनकार कर गईं। बाद में विधायक ने उन्हें दस लाख का चेक दिया। जब उक्त चेक को भारतीय स्टेट बैंक की एडीबी शाखा मोतिहारी में पांच नवंबर को जमा किया तो पैसा के अभाव में चेक बाउंस हो गया। इसके बाद अधिवक्ता के माध्यम से 29 नवंबर 2022 को वकालतन नोटिस भी दिया। इसके बाद भी उन्होंने पैसा वापस नहीं किया। संजय ने पुलिस को कहा है कि इस पूरी प्रक्रिया से लगता है कि जालसाजी कर उन्होंने पैसा लेकर धोखा दे दिया। मोतिहारी के अगरवा निवासी संजय सारंगपुरी ने एक जून 2023 को नगर थाना में उक्त मामला दर्ज कराया है। अपर पुलिस अधीक्षक, मोतिहारी श्री राज ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। इस पूरे प्रकरण की जांच करने के लिए पुलिस अधिकारी नरकटियागंज जाएंगे। जांच के बाद ही वस्तु स्थिति स्पष्ट होगी। वही पुछे जाने पर नरकटियागंज विधायक, रश्मि वर्मा, ने बतायी की वह पहले यहां काम करता था, जब से मैंने उसे काम से हटाया वह मेरे बारे में अनाप-शनाप लिखता रहा है। मेरे खिलाफ उसने प्राथमिकी दर्ज कराई है, इस बारे में कोई जानकारी नहीं है।