मोतिहारी से अपने घर पताही लौट रहा था कि पिकप के चपेट में आने से घायल हो गया था
दिवाकर पाण्डेय
– अमिट लेख
मोतिहारी, (जिला न्यूज़ ब्यूरो)। सड़क दुर्घना में घायल एक युवक की ईलाज के दौरान मौत हो गयी है। बताया जाता है कि बीते दिनों मोतिहारी से अपने घर पताही लौट रहा था कि पिकप के चपेट में आने से घायल हो गया था। जिसको इलाज के लिये निजी नर्सिंग होम में भर्ति कराया गया था। जहां इलाज के बाद डॉक्टरो ने मृत घोषित दिया। मृतक का पहचान पताही थाना क्षेत्र के परसौनी गांव निवासी रवि शंकर तिवारी के रूप में हुआ है। मौत का खबर सुनते ही परिजनो में शोक का लहर दौड़ पड़ा और चीख पुकार मच गई। पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर अन्तयपरीक्षण करा परिजनो को सौप दिया है।