पिन्टू खान, संवाददाता
– अमिट लेख
सुगौली, (पूर्वी चम्पारण)। मोटर साईकिल सवार झपट मार गिरोह के दो सदस्यो ने एक महिला को अपना शिकार बना लिया है। बताया जाता है कि सुगौली गांव निवासी बबिता देवी दांत के इलाज कराने सुगौली स्टेशन रोड में एक चिकित्सक के पास पहुंची जहा टेम्पू से उतरते ही झपटमारो ने उनका पर्स व मोबाईल झपट कर चलते बने। पिड़िता ने थाना में एक लिखित आवेदन देते हुये प्राथमिकि दर्ज कराई है। थानाध्यक्ष धन्जय शर्मा ने बताया कि गस्ती दल के द्वारा झपटमार गिरोह व संदेहास्पद लोगो पर नजर रखा जा रहा है और आम जानता भी ऐसै लोगो पर नजर रखे पुलिस को सुचना दे।