AMIT LEKH

Post: बाल संसद का शैक्षणिक भ्रमण

बाल संसद का शैक्षणिक भ्रमण

पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति, शाखा निचलौल द्वारा संचालित सुरोखित शैशव कार्यक्रम के अंतर्गत गठित बाल संसद का शैक्षणिक भ्रमण एसएसबी 22 वीं वाहिनी,बीओपी झुलनीपुर में हुआ

✍️ न्यूज़ ब्यूरो / तैयब अली चिश्ती

– अमिट लेख

निचलौल, (महराजगंज)। आज दिनांक 16 जुलाई 2023 को पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति, शाखा निचलौल द्वारा संचालित सुरोखित शैशव कार्यक्रम के अंतर्गत गठित बाल संसद का शैक्षणिक भ्रमण एसएसबी 22 वीं वाहिनी, बीओपी झुलनीपुर में हुआ।

इस दौरान एसएसबी समवाय प्रभारी राज कुमार गौड़ ने बच्चों को बताया कि अगर कहीं किसी प्रकार की दिक्कत होती है तो तुरंत हेल्पलाइन नंबर 1098, 112 ,181,1903 पर तत्काल सूचना देवे। इसके साथ हीं उन्होंने मानचित्रण को डिस्प्ले करते हुए बार्डर क्षेत्र के बारे में जानकारी दी।

साथ ही साथ किसी भी समय कभी भी आप एसएसबी की मदद ले सकते हैं। और फोर्स के कार्यों के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर कार्यक्रम के बाल संरक्षण अधिकारी श्रवण कुमार ने बताया कि बाल संसद के माध्यम से बाल श्रम, बाल विवाह, बाल तस्करी, बाल शोषण, बाल यौन शौषण को रोकने है।

पीजीएसएस की शालिनी सिंह ने सभी को एक साथ मिलकर बच्चों के विकास में सहयोग करने का आह्वान किया। बाल संसद के खेल मंत्री अंकिता चौधरी ने बताया कि हम सभी बच्चे अपने क्षेत्र के समस्त बच्चों को स्कूल में दाखिला कराएंगे और बाल विवाह, बाल श्रम रोकने के लिए कार्य करेंगे।

इस अवसर पर एसएसबी समवाय प्रभारी राज कुमार गौड़, उपनिरीक्षक सामंत सिंह उपनिरीक्षक सीधेश्वर हजारीका, मुख्य आरक्षी गुरमीत सिंह, पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति, शाखा निचलौल के श्रवण कुमार, शालिनी सिंह, साधना, मेनका, मृत्युंजय, ग्राम पंचायत ठूठीबारी, शीतलापुर खेसरहा, रेगहिया,धमऊर, झुलनीपुर, बहुआर कला गांव के बाल संसद के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Recent Post