AMIT LEKH

Post: नदी में डूबने से किशोर की मौत

नदी में डूबने से किशोर की मौत

चिउटही गांव के रूपेश यादव का 12 वर्षीय पुत्र बिटू कुमार की मौत नदी में डूबने से रविवार को हो गई

✍️ श्रीनारायण सिंह

– अमिट लेख

तुरकौलिया। जयसिंहपुर पूर्वी पंचायत के वार्ड 11 चिउटही गांव के रूपेश यादव का 12 वर्षीय पुत्र बिटू कुमार की मौत नदी में डूबने से रविवार को हो गई।

घटना के बाबत बताया जाता है कि बिटू भैंस चराने चिलराव मन (नदी) के पास गया था। जहां भैंस अचानक नदी में चली गई। भैंस को पकड़ने वह भी पीछे पीछे नदी में चला गया। नदी में उतरकर भैंस पकड़ने का कोशिश करने लगा। जहां गहरे पानी में जाने के कारण उसकी मौत हो गई। किसी तरह ग्रामीणों की सहयोग से शव को बाहर निकाला गया। घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मोतिहारी भेजा है।मौत की खबर सुनते ही घरवालों के बीच कोहराम मच गई है। बिटू गांव के ही सरकारी विद्यालय में छठा वर्ग का छात्र था। जो दो भाईयों में बड़ा था। उसकी एक बहन भी है। बिटू के पिता दिल्ली में रहकर मजदूरी का काम करता है। जो अभी दिल्ली में ही है। मौत कई खबर सुनकर गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।

Recent Post