AMIT LEKH

Post: सरकारी रस्ते की ज़मीन पर अतिक्रमण के विरोध में धरना

सरकारी रस्ते की ज़मीन पर अतिक्रमण के विरोध में धरना

दबंगों द्वारा सरकारी रास्ते का अतिक्रमण करने को लेकर सीओ कार्यालय के समक्ष किसानों ने सोमवार को धरना दिया

श्रीनारायण सिंह, संवाददाता

–  अमिट लेख

तुरकौलिया। दबंगों द्वारा सरकारी रास्ते का अतिक्रमण करने को लेकर सीओ कार्यालय के समक्ष किसानों ने सोमवार को धरना दिया। पूर्व समिति सदस्य सह राष्ट्रीय लोक जनता दल के अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मनोज कुमार के नेतृत्व में धरना गया। जहां आरएलजेडी के जिलाध्यक्ष रमेश पासवान भी मौजूद थे। धरना में शामिल लोगों का कहना था कि गत वर्ष 13 दिसंबर को अंचल कार्यालय में लगभग 15 दर्जन लोगों का हस्ताक्षरित आवेदन देकर सड़क का अतिक्रमण हटाने की मांग की गई थी। जहां अंचल कार्यालय द्वारा बोला गया कि अभी जमीन पर ईख का फसल लगा हुआ है। खेत खाली होने पर पैमाईश कराकर अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। फसल कटने के बाद इस वर्ष 25 मार्च को रास्ते के जमीन का नापी कार्यालय द्वारा कराया गया। लेकिन आजतक अतिक्रमणकारियों के चुंगल से रास्ता के जमीन को खाली नही कराया गया।जबकि दुबारा इस जमीन पर ईख का खेती अतिक्रमणकारियों द्वारा कर दिया गया है। लेकिन खेत खाली होने के बाद से हम सभी लोग अंचल कार्यालय का चक्कर लगाते रहे। आजतक कोई कार्रवाई नही की गई। रास्ता अवरूद्ध होने से हम किसानों को फसल काट कर ढोने में और खेती करने में काफी परेशानी होती है। इसी मुद्दे को लेकर सीओ कार्यालय के समक्ष धरने पर बैठे हैं। लेकिन सीओ पिंटू कुमार जिला के बैठक में हैं। जब वह आकर कार्रवाई का आश्वासन देगें तो धरना समाप्त किया जाएगा। इधर सीओ पिंटू कुमार ने धरना पर बैठे लोगों को आश्वासन दिया कि इसी बुधवार को स्थल पर चलकर नक्शे के हिसाब से जमीन चिन्हित किया जाएगा। इसके बाद अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए रास्ता निकाला जाएगा। सीओ के आश्वासन के बाद धरना समाप्त हो गया।

Comments are closed.

Recent Post