



श्रम अधीक्षक ने बाल श्रम उन्मूलन का विशेष अभियान चला कर शहर के मीना बाजार से तीन बाल मजदुरो को मुक्त कराया है
दिवाकर पाण्डेय
– अमिट लेख
मोतिहारी, (जिला न्यूज़ ब्यूरो)। श्रम अधीक्षक ने बाल श्रम उन्मूलन का विशेष अभियान चला कर शहर के मीना बाजार से तीन बाल मजदूरों को मुक्त कराया है।
जिला श्रम अधीक्षक सत्य प्रकाश ने बताया कि शहर के मीना बाजार में अभियान चला कर शिवम श्रृगार, मिलन श्रृगार व शु पैलेश से एक-एक बाल मजदूरों को मुक्त कराते हुये प्रतिष्ठान के मालिको पर नगर थाना में प्राथमिकि दर्ज कराया गया है। उन्होने बताया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा।