AMIT LEKH

Post: नहर में डूबने से एक 18 वर्षीय युवक मौत

नहर में डूबने से एक 18 वर्षीय युवक मौत

थाना क्षेत्र के गोनहा पंचायत के वार्ड नंबर 4 में आज रोज शुक्रवार की दोपहर नहर में गिर जाने से एक 18 वर्षीय युवक की मौत हो गई

✍️ संतोष कुमार, विशेष संवाददाता
– अमिट लेख

त्रिवेणीगंज,(सुपौल)। थाना क्षेत्र के गोनहा पंचायत के वार्ड नंबर 4 में आज रोज शुक्रवार की दोपहर नहर में गिर जाने से एक 18 वर्षीय युवक की मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रोहित कुमार उम्र 18 वर्ष पिता अशोक सदा अपने घर से किसी कार्य को लेकर साइकिल से चौक पर जा रहा था। घर के बगल में ही नहर पर बने पुलिया पर आधा रास्ता की ओर बढ़ने के दौरान पैर फिसलने के कारण नहर में जा गिरा। नहर के बगल से जा रहे राहगीरों के द्वारा हनुमान चौक के पास दुकानदार को सूचना दिया गया। एक बच्चा नहर में डूब रहा है की जानकारी होते हीं दूकानदार जोर-जोर से चीखने व चिल्लाने लगा। जिसकी आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण कट्ठा हो गये और ग्रामीणों के द्वारा काफी प्रयास किया गया।

लेकिन नहर में अधिक पानी रहने के कारण युवक को नहीं बचाया जा सका। नहर में काफी पानी रहने के कारण किसी तरह ग्रामीणों के प्रयास से शव को बाहर निकाला गया। ग्रामीण रंजीत मेहता, सुबोध सिंह आदि ने बताया कि मृत युवक अशोक सादा का पुत्र रोहित कुमार उम्र करीब 18 वर्ष है। घटित घटना की सूचना ग्रामीणों के द्वारा त्रिवेणीगंज पुलिस को दी गई। कुछ देर बाद मौके पर पहुंची त्रिवेणीगंज पुलिस अपने दल बल के साथ आकर युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सुपौल सदर अस्पताल भेज दिया।

Recent Post