जिला के चकिया प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पीपरा पुरानी रोड में स्थित साईं सेवा सदन हॉस्पिटल में इलाज के दौरान एक विवाहिता महिला की मौत हो गई है
दिवाकर पाण्डेय
– अमिट लेख
मोतिहारी, (जिला न्यूज़ ब्यूरो)। पूर्वी चम्पारण जिला के चकिया प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पीपरा पुरानी रोड में स्थित साईं सेवा सदन हॉस्पिटल में इलाज के दौरान एक विवाहिता महिला की मौत हो गई है।घटना से नाराज परिजनों ने शव के साथ में हॉस्पिटल गेट पर घन्टों प्रदर्शन व हंगामा किया।मृत महिला की पहचान पिपरा थाना क्षेत्र के दामोदरपुर निवासी ललन महतो की सत्ताईस वर्षीय धर्मपत्नी चंपा देवी के रूप में की गई है। महिला अपने पिछे तीन अबोध पुत्रियों को छोड़ गई है। तीनों की आयु क्रमशः 5 वर्ष, 3 वर्ष और 2 वर्ष की है। महिला की मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने अस्पताल के मुख्य द्वार पर करीब दो घंटे तक हंगामा किया। सूचना पर पहुँची स्थानीय पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद में महिलाओं व ग्रामीणों को शांत कराकर शव को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मोतिहारी भेज दी है। इस संदर्भ में एसआई सीता केवट ने बताया कि चंपा देवी के परिजनों की अनुमति से उनके शव को अन्तयपरीक्षण के लिए भेज दिया गया है। परिजनों द्वारा हॉस्पिटल के डॉक्टर उपेंद्र कुमार एवं कर्मियों द्वारा गलत ईलाज करने का आरोप लगाया गया है।घटना से आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल परिसर एवं मेडिसिन दुकान में जमकर तोड़ फोड़ किया गया। थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि मामले में अभी लिखित शिकायत नहीं मिला है। आवेदन मिलने पर दोषियों के विरुद्ध आवश्यक कानूनी करवाई की जाएगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को सुबह दस बजे एबॉर्शन के लिए पीपरा पुरानी रोड स्थित सांई सेवा सदन हॉस्पिटल में उक्त महिला आई थी।जिसके बाद डॉक्टरों ने उसका ईलाज शुरू किया। आज सुबह जब उसे त्यधिक ब्लीडिंग होने पर आनन फानन में मोतिहारी एक निजी क्लिनिक में ले जाया गया जहाँ उसकी मौत हो गई।