पूर्वी चंपारण जिला पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है, पांच सौ लीटर विदेशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है
दिवाकर पाण्डेय
– अमिट लेख
मोतिहारी, (जिला न्यूज़ ब्यूरो)। पूर्वी चंपारण जिला पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पांच सौ लीटर विदेशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जानकारी देते हुए पुलिस कप्तान कांतेस कुमार मिश्र ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी की एक्सयूवी कार से विदेशी शराब की बड़ी खेप आ रही है। जिस पर टीम का गठन करते हुए गोपालगंज मोतिहारी मुख्य मार्ग के डुमरिया घाट कार्गिल पेट्रोल पंप के निकट छापेमारी करते हुए एक्सयूवी कार पर लदे पांच सौ लीटर विदेशी शराब के साथ गोपालगंज जिला के खजुरिया गांव निवासी गोलू आलम को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसे पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।