AMIT LEKH

Post: ई शिक्षा कोष में सूचना अपडेट करें शिक्षक

ई शिक्षा कोष में सूचना अपडेट करें शिक्षक

 

प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुधा कुमारी ने आदेश जारी करते हुए बताया कि सभी शिक्षक ई शिक्षा कोष पर अपना डाटा अविलम्ब  अपलोड करें

सुमन मिश्र

– अमिट लेख

अरेराज, (संवाददाता)। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुधा कुमारी ने आदेश जारी करते हुए बताया कि सभी शिक्षक ई शिक्षा कोष पर अपना डाटा अविलम्ब  अपलोड करें। साथ ही प्रधानाध्यापक विद्यालय से संबंधित सभी सूचनाएं इ शिक्षा कोष पर अपलोड करें। साथ ही प्रखंड अंतर्गत कार्यरत वैसे सभी शिक्षक जिनका स्थानांतरण मूल विद्यालय से अन्यत्र हुआ हो, जो अन्य विद्यालय में प्रतिनियुक्ति पर हों, जिनका नाम ई शिक्षा कोष पर एक से ज्यादा विद्यालयों में प्रदर्शित हो रहा हो उनके डेटा में सुधार जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना स्तर से किया जाएगा। इस हेतु आवश्यक है कि सभी शिक्षक बीआरसी में सोमवार तक 11पन्ने के फॉर्म के साथ आवेदन पत्र जमा करें ताकि ससमय जिला कार्यालय को भेजा जा सके।

Recent Post