संतोष कुमार, विशेष संवाददाता
– अमिट लेख
त्रिवेणीगंज, (सुपौल)। स्थानीय पुलिस थाना क्षेत्र के मचहा वार्ड नंबर 14 में एक पत्रकार के पारिवारिक जनों से उसी वार्ड के विकास कुमार से भूमि विवाद को लेकर झगड़ा-झंझट हो गया। दोनों पक्ष एक दूसरे से पर हमलावर हो गयें। इसी क्रम में पत्रकार प्रशांत कुमार को हाथों में तलवार लिए इस विवाद में अपने परिजनों के साथ उतरते देखा गया।
जिसका वीडियो किसी ने बनाकर वायरल कर दी। पत्रकार को तलवार लिए देख सोशल मीडिया पर पिछले दो दिनों से हाय बवेला मचा हुआ है। थानाध्यक्ष त्रिवेणीगंज कृष्णबली सिंह के अनुसार दो पक्षो में भूमि का पुराना विवाद चला आ रहा है, जिसक्रम में दोनों पक्ष की ओर से थाना में आवेदन दिया गया है। पुलिस जाँच चल रही है दोषी जनों के विरुद्ध उचित करर्वायी की जाएगी। अमिट लेख को बताते हुये एक पक्ष विकास कुमार ने बताया कि उनका पत्रकार प्रशांत के परिवारिकजनों से भूमि विवाद का मामला चल रहा है। जिसक्रम में बुधवार के दिन प्रशांत कुमार के पिता जयकुमार यादव और चाचा दिलेश्वर यादव से कहा सुनी के दौर में हम दोनों पक्षो के बीच वाद विवाद बढ़ गया। बातचीत के दौरान दोनों पक्षो में मार पीट की नौबत आ गयी। ग्रामीणों के बीच-बचाव से मामला टल गया और दोनों पक्ष एक दूसरे के विरुद्ध स्थानीय पुलिस थाना में अपना अपना आवेदन प्रस्तुत किये हैँ। उसीक्रम में पत्रकार प्रशांत कुमार को हाथों में तलवार लहराते हुये किसी ने देखा और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। हालांकि, अमिट लेख से हुयी सेल फोन पर बातचीत में पत्रकार प्रशांत कुमार ने इसे संयोगबस हुयी एक घटना करार दिया है, बकौल प्रशांत कुमार जब उनके परिजनों पर जानलेवा हमला के मिजाज से विकास कुमार और उनके परिवारिकजन झगड़ा क्रम में उतारू होते दिखे तो आत्मरक्षार्थ उन्होंने घर से तलवार निकाल विरोधियों को काबू किया। उन्होंने बताया की पेशा और आम ज़िन्दगी दोनों में अंतर है, क्या आत्मरक्षा के लिए बचाव करना गुनाह है, मैंने पारिवारिक जनों की रक्षा हेतु तलवार लेकर उत्पन्न विवाद पर काबू पाने का प्रयास किया है। जिसे सोशल मीडिया पर किसी ने वायरल कर दिया है। हालांकी, त्रिवेणीगंज में गत बुधवार से इस मामले को लेकर विभिन्न अटकलों का बाजार जहाँ गर्म है। विकास कुमार पुलिस करर्वायी से असंतुष्ट हैँ तो पत्रकार प्रशांत कुमार कलम के बजाय तलवार उठाने के चलते इनदिनों सुर्खियों में हैँ।