AMIT LEKH

Post: सांसद ने दिव्यांगजनों को वितरण किए सहायक उपकरण

सांसद ने दिव्यांगजनों को वितरण किए सहायक उपकरण

सहायक उपकरणों को पाकर दिव्यांग जनों के चेहरे पर दिखी मुस्कान

संवाददाता

– अमिट लेख
एकमा/सारण। भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के बैनर तले दिव्यांगजन हेतु एडिप योजना के अंतर्गत नि:शुल्क सहायक उपकरण वितरण के लिए प्रखंड मुख्यालय स्थित खेल मैदान में शनिवार को दिव्यांग जनों के लिए सामाजिक अधिकारिता शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर का आयोजन एलिम्को, कानपुर के सहयोग से हुआ। इस दौरान महाराजगंज के भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के द्वारा दिव्यांगजनों को ट्राइसाइकिल, छड़ी, व्हील चेयर, बैसाखी, कान की मशीन, कृत्रिम अंग एवं अन्य सहायक उपकरणों का वितरण किया गया।

वहीं ट्राइसाइकिल मिलने के बाद सुनीता देवी, आरती देवी, बिट्टू राम, रजनी कुमारी, अशोक साह आदि सैकड़ों लाभार्थियों के चेहरों पर खुशी की मुस्कान देखने को मिली। इस मौके पर सांसद श्री सिग्रीवाल ने कहा कि केंद्र सरकार दिव्यांगजनों की हरसंभव मदद के लिए हमेशा तत्पर रहती है। पीएम मोदी की नेतृत्व वाली सरकार की यह सोच है कि दिव्यांग जनों को समाज की मुख्य धारा से जुड़ने में उनकी दिव्यांगता बाधक न बने।

इसलिए उन्हें हर संभव मदद की जाती रही है। इस शिविर के आयोजन में सांसद के निजी सचिव पंकज सिंह, भाजपा जिला उपाध्यक्ष चैतेंद्रनाथ सिंह, भाजपा नेता मुकेश कुमार सिंह, अविनाश चन्द्र उपाध्याय, बंटी ओझा, एकमा नगर भाजपा अध्यक्ष प्रदीप सिंह पप्पू, मांझी पश्चिमी मंडल अध्यक्ष विभूति नारायण तिवारी, एकमा पूर्वी मंडल अध्यक्ष अखिलेश्वर प्रसाद भोला जी, सूर्यनंदन शाही, पैक्स अध्यक्ष सुजीत कुमार सिंह, प्रमोद सिंह, प्रमोद सिग्रीवाल, जितेन्द्र सिंह, बलवंत सिंह, पवन सिंह, गौरव सिंह किशन, विरेश सिंह, चन्द्रशेखर सिंह, चितरंजन सिंह आदि का सराहनीय सहयोग रहा।

Recent Post