वन विभाग द्वारा लार्ज सोलर लैंप,स्मॉल सोलर लैंप, सोलर टॉर्च, स्मार्ट स्टिक, फर्स्ट एड किट आदि सामग्री का वितरण किया गया
नंदलाल पटेल की रिपोर्ट :
– अमिट लेख
वाल्मीकिनगर, (विशेष)। थाना क्षेत्र के एनपीसीसी कॉलोनी स्थित वनप्रमण्डल 2 कार्यालय में लाभार्थियों के बीच वन विभाग द्वारा लार्ज सोलर लैंप,स्मॉल सोलर लैंप, सोलर टॉर्च, स्मार्ट स्टिक, फर्स्टएड किट आदि सामग्री का वितरण किया गया। बतादें की वन विभाग वीटीआर वन परिक्षेत्र से सटे गांवों के चयनित ग्रामीणों के बीच तरह तरह के दैनिक उपयोगी सामग्रियों का वितरण पूर्व से करते रही है। इसी क्रम में शनिवार को लाभार्थियों को उक्त सामग्रियों का वितरण किया गया। इस मौके पर रेंजर अवधेश कुमार सिंह, वनपाल भेड़ियारी नवीन कुमार, फॉरेस्ट गार्ड ज्योति प्रकाश समेत कई अन्य वनकर्मी मौजूद थे।