AMIT LEKH

Post: बारिश के लिए अदा किया गया नमाज ए इस्तिश्का

बारिश के लिए अदा किया गया नमाज ए इस्तिश्का

जिले में बारिश न होने से हाहाकार मचा हुआ है और सुखाड़ जैसी हालत बन गई है

दिवाकर पाण्डेय

–  अमिट लेख
मोतिहारी, (जिला न्यूज़ ब्यूरो)। जिले में बारिश न होने से हाहाकार मचा हुआ है और सुखाड़ जैसी हालत बन गई है। जिसको लेकर शनिवार को रक्सौल शहर के लक्ष्मीपुर दक्षिण स्थित कर्बला में मुस्लिम समुदाय के हजारों लोगों ने सामूहिक रूप से नमाज ए इस्तिश्का अदा की,इस दौरान अनुमंडल क्षेत्र के चारों प्रखण्ड रक्सौल, रामगढ़वा, आदापुर व छौड़ादानो से बड़ी संख्या में पहुंचे बच्चे बुढे व जवान इस चिल चिलाती धूप में नमाज अदा कर खुदा से गुनाहो को माफ कर बारिश करने की दुआ की। नमाज के दौरान तकरीर कर रहे मौलाना अब्दुल हकीम ने बताया कि धरती पर पाप, गुनाह जब बढ़ता तो अल्लाह के तरफ से विभिन्न प्रकार का आजाब आने लगता है। जैसे बारिश का नहीं होना, भीषण गर्मी होना, जलजला आना, भूकम्प जैसे प्राकृतिक आपदा आना शुरू हो जाता है। इसके लिए हदीस में रिवायत है कि जब इस तरह का आपदा आए तब खुदा से गुनाह की मगफीरत (माफी) मांगनी चाहिए। इस बदहाली के आलम में कैनात के पुरी मखलुकात जिस तरह पानी के लिए तड़प रहे हैं शायद यह आजाब आने की संकेत है। इससे मगफीरत के लिए मैदाने करबला पर नमाज अदा किया गया है। साथ ही अपनी गुनाह से मगफीरत के लिए दुआ मांगी गई है। मौलाना रमीज अहमद काश्मी ने अपने तकरीर में बताया कि हमलोग दिनी तालीम से कोशो दूर जा रहे हैं। जिसका नतीजा है कि धरती पर आजाब बढ़ रहा है। जिसको लेकर अल्लाह तबारुक तआला बहुत नाराज है शायद इस कारण ही बारिश नहीं हो रही है।उन्होने लोगो से गुजारिश की आप सभी अपने अपने कस्बे मुहल्ले में बारिश को लेकर इस्तिश्का का नमाज अदा करे।

Recent Post