AMIT LEKH

Post: सम्मान सह प्रशंसा पत्र सर्टिफिकेट्स का वितरण आयोजन

सम्मान सह प्रशंसा पत्र सर्टिफिकेट्स का वितरण आयोजन

प्राचार्या डॉ. सीपी जैन के स्वागत सम्बोधन और विद्यालय की शिक्षिकाओं के द्वारा गाये स्वागत गान से कार्यक्रम की शुरुआत हुई

अरुण कुमार ओझा, अनुमंडल ब्यूरो

–  अमिट लेख

आरा/भोजपुर। आरा के शिक्षा जगत के सिरमौर माने जाने वाले ज्ञान ज्योति आवासीय विद्यालय, बामपाली आरा में आज। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा हस्ताक्षरित प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा विद्यालय को बच्चों के नाम से उनके लिए जारी किये गये सम्मान सह प्रशंसा पत्र तथा सर्टिफिकेट्स का वितरण। ज्ञान ज्योति के निदेशक डॉ. आदित्य बिजय जैन और प्राचार्या डॉ. सीपी जैन द्वारा सम्मिलित रूप से किया गया।

प्राचार्या डॉ. सीपी जैन के स्वागत सम्बोधन और विद्यालय की शिक्षिकाओं के द्वारा गाये स्वागत गान से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। यह कार्यक्रम एक समारोह के रूप में किया गया, जिसमें लगभग पचास से अधिक बच्चों के नाम से आये अलग अलग राष्ट्रीय चिन्ह युक्त पत्र और सर्टिफिकेट युक्त लिफाफो को बच्चों और उनके अभिभावकों को वितरित किया गया। ज्ञान ज्योति के बच्चों की इस उपलब्धि पर विद्यालय प्रांगण मे उपस्थित सभी अभिभावकों ने हर्ष व्यक्त किया। विदित है कि आज ज्ञान ज्योति आवासीय विद्यालय में द्वितीय अभिभावक शिक्षक मिलन दिवस के दिन सभी अभिभावक विद्यालय प्रांगण में उपस्थित थे और दो दिन पूर्व हुए विद्यालय के हाउस एलेक्शन में विजयी हुए हाउस कप्तान और हाउस वाईस कप्तान के इन्वेस्टीचर सेरेमनी में शामिल भी होने आज विद्यालय आये थे। आज एक तरफ जहां नन्हे-नन्हे बच्चों को उनके पिरियोडिक परीक्षा में अच्छे अंक लाने के लिए उन्हें उन्ही के माता पिता ने शिक्षकों के साथ बैज़ लगाया वहीं दूसरी ओर विजयी हुए चारों हाउस कुशाग्र, निश्चल, उत्कृष्ट और वात्सल्य के कप्तान और वाईस कप्तान के कंधे पर शलेश और सामने बैज़ लगा कर अभिभावक फूले नहीं समा रहे थे। इस समारोह में जहां शक्तिमा, रौशन, अंकित, सत्यम इत्यादि सहित पचासों बच्चों ने प्रधान मंत्री द्वारा हस्ताक्षरित सर्टिफिकेट पत्र प्राप्त किये वहीं प्रसून, हर्षित, स्नेहा और साहिल ने कैप्टेन और ऋषिता, आयुष, अदिति और उत्कर्ष ने वाईस कैप्टेन से सम्बन्धित बैज़ और हाउस फ्लैग की जिम्मेवारी ली। हाउस फ्लैग की जिम्मेवारी विद्यालय के निदेशक डॉ आदित्य बिजय जैन ने जहां हाउस कप्तान को सौंपी वहीं आदर्श को मकसद बनाकर सबको साथ लेकर चलने के लिए प्राचार्या डॉ सीपी जैन ने बच्चों को प्रेरित किया। सारा कार्यक्रम बड़े ही खुशनुमा माहौल में संपन्न हुआ। सांस्कृतिक कार्यक्रम आशुतोष दीक्षित और सुशील कुमार सिंह के नेतृत्व में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के एंकर रहे वंदना और रविकान्त तथा धन्यवाद ज्ञापन किया वाईस प्रिंसिपल डॉ सर्वेश कुमार ने।

Recent Post