AMIT LEKH

Post: तरूअनवां नल जल योजना एक गंभीर समस्या, लोगों में बढ़ा आक्रोश

तरूअनवां नल जल योजना एक गंभीर समस्या, लोगों में बढ़ा आक्रोश

देवरिया-तरुअनवा पंचायत का है मामला

नल-जल योजना बना हाथी का दाँत, भड़का जनाक्रोश

– अमिट लेख

(जगमोहन काजी)
बगहा, ग्रामीण। पश्चिमी चंपारण बगहा 2 प्रखंड अंतर्गत देवरिया तरूअनवां पंचायत में नल-जल योजना के बाबत जनता बताती है, की तरूअनवां वार्ड 04 में नल-जल योजना एक साल से बंद पड़ा हाथी के दांत के मुहावरे को सिद्ध करने लगा है।

इस बाबत, मुखिया से पूछने पर सिर्फ आश्वासन मिलता है। जबकि, नल जल योजना में काम प्रगति नहीं हो रही। बिडंबना यह है कि जनप्रतिनिधियों द्वारा जब-जब चुनावी दौर आता है, अनेकों वायदे किये जाते हैं।

परन्तु जीतने के बाद समस्या ज्यों कि त्यों आम लोगों को मुंह चिढ़ाती नजर आती है। स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है। आम लोग जिसकी भरपाई अगले चुनाव में करने का मन बना रहे है। लोगों का कहना है की इन समस्याओं को निबटाने खातीर पंचायत की जनता अगली बार किसी योग्य और ईमानदार व्यक्ति के सिर पर जीत का सेहरा बांध सकती है।

Recent Post