संकरी सड़क से यातायात हुआ दुष्कर..
सड़क पर दुकानदार बेंचते हैं सामान…
हरनाटांड़ , थरुहट की राजधानी के तौर पर प्रसिद्ध…
– अमिट लेख
हरनाटांड़, (जगमोहन काज़ी) : पश्चिमी चंपारण के बगहा 2 प्रखंड अंतर्गत थरुहट की राजधानी के रूप में विख्यात हरनाटांड में आये दिन सड़क के संकरा होने से मार्ग जाम की समस्या से लोगों को दो-चार होना पड़ता है। जिससे आम जनता को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। आवाजाही में प्रतिदिवस जाम की समस्या के बाबत जनता बताती है कि, पतला सड़क है और दुकानदारों द्वारा दुकान का खुदरा सामान सड़क की पटरियों पर रख दिया जाता है। जिसके वजह से सड़क यातायात के दौरान समस्या गंभीर हो जाती है।
सड़क जाम के चलते घटना होने की प्रबल संभावना बनी रहती है। विडम्बना यह कि जनप्रतिनिधियों द्वारा जब जब चुनावी दौर आता है, अनेकों वादा किया जाता है, परन्तु चुनाव जीतने के बाद यह समस्या “ज्यों की त्यों” आमलोगों को मुंह चिढ़ाती नज़र आती है,जिसपर स्थानीय प्रशासन भी आँख मूंदे बैठा है। स्थानीय लोगों में रोजमर्रा की सड़क त्रासदी से आक्रोश देखने को मिल रहा है। लोग इसकी भरपाई अगले चुनाव में करने का निर्णय लेते देखे जा रहे हैं। लोगों का कहना है की इसबार थरुहट अमीर गरीब और जात पात के विरुद्ध किसी योग्य और ईमानदार व्यक्ति के सिर पर जीत का सेहरा बांध सकता है, जो चौंकाऊ नहीं होगा