



पूर्वी चम्पारण जिला के पताही थाना परिषर में मुहर्रम पर्व को लेकर मधुबन इन्स्पेटर अशोक कुमार पांडेय की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई
दिवाकर पाण्डेय
– अमिट लेख
मोतिहारी, (जिला न्यूज़ ब्यूरो)। पूर्वी चम्पारण जिला के पताही थाना परिषर में मुहर्रम पर्व को लेकर मधुबन इन्स्पेटर अशोक कुमार पांडेय की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में इंस्पेक्टर श्री पाण्डेय ने बताया कि मोहर्रम पर्व के दौरान डीजे बजाने पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। इसके बाबजूद डीजे बजाने पर डीजे वालो एवं अखाड़ा के लोगो पर प्राथमिकी दर्ज किया जायेगा। साथ ही मुहर्रम के तजेया के लिये लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा और संबंधित रुट चार्ट से तजिया जुलूस निकालने की बात कही। थाना अध्यक्ष संजीव कुमार सिह ने कहा कि मुहर्रम पर्व को हमलोग आपसी भाईचारे से मनाये। मुहर्रम पर्व को लेकर सभी गांवों में सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम किया गया है। सभी जगह पुलिस बल तैनात रहेंगे। शांति समिति के बैठक में उपस्थित सभी लोगो ने शांतिपूर्ण तरीके से मुहर्रम का पर्व मनाने का प्रस्ताव पारित किया बैठक में बीडीओ सम्राट जीत। सीओ सौरव कुमार। मुखिया विकास कुमार उर्फ निककु सिह, अभिषेक राम, मुखिया परतनिधि शेर मोहमद, सरपंच रामनिवास दुबे, सहित दजनो लोग उपस्थित थे।