



मंगलवार की शाम गोनौली वनक्षेत्र के टी 20 से एक भालू जीतपुर गांव जा पहुंचा
वाल्मीकिनगर से नंदलाल पटेल की रिपोर्ट :
– अमिट लेख
वाल्मीकिनगर, (संवाददाता)। थाना क्षेत्र में मंगलवार की शाम गोनौली वनक्षेत्र के टी 20 से एक भालू जीतपुर गांव जा पहुंचा। मंगलवार की शाम गोनौली वनक्षेत्र के टी 20 से एक भालू जीतपुर गांव जा पहुंचा। तत्काल गोनौली वन क्षेत्र के वन कर्मियों की टीम घटनास्थल पर पहुंच गयी। वन कर्मियों ने शोर मचा कर, भालू को वापस वन क्षेत्र में खदेड़ दिया। वन क्षेत्र पदाधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि वन्यजीवों का रिहायशी क्षेत्र में आ जाते हैं क्योंकि वनक्षेत्र सटे हुए हैं। ग्रामीणों को आगाह किया गया है कि वन्यजीवों के विचरण करने पर इसकी सूचना वन विभाग को दे। इस मौके पर वनपाल मनीष कुमार, वनरक्षी पुष्परंजन कुमार के अलावा अन्य वन कर्मी उपस्थित रहे।