



उप जिला अधिकारी स्तय प्रकाश मिश्रा ने दिया संदेश शांतिपूर्ण ढंग से मनाए मोहर्रम का त्यौहार
ग्राम सभा में ताजिया के स्थान को लेकर दो समुदाय के लोगों में मन मुटाव था
दोनों समुदाय के लोग गंगा-जमुनी तहजीब का हवाला देते हुए, आपसी भाईचारे के साथ मोहर्रम का त्योहार मनाने पर राजी हो गए
रिपोर्ट : तैयब अली चिश्ती
– अमिट लेख
महराजगंज, (जिला ब्यूरो)। निचलौल आगामी त्यौहार मोहर्रम के दृष्टिगत भारत नेपाल बॉर्डर से सटे गांव झुलनीपुर में उप जिला अधिकारी सत्य प्रकाश मिश्रा तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी अनिरुद्ध प्रसाद ने ताजिए मार्ग का निरीक्षण किया।
उप जिला अधिकारी ने दोनों समुदाय के संभ्रांत लोगों को इकट्ठा कर शांतिपूर्ण तथा एक दूसरे का सहयोग करके मोहर्रम का त्यौहार मनाने की अपील की। इस ग्राम सभा में ताजिया के स्थान को लेकर दो समुदाय के लोगों में मन मुटाव था। जिस को संज्ञान में लेते अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया तथा दोनों समुदायों के लोगों को आपसी सहमत से समस्या का समाधान निकाला गया। दोनों समुदाय के लोग गंगा-जमुनी तहजीब का हवाला देते हुए, आपसी भाईचारे के साथ मोहर्रम का त्योहार मनाने पर राजी हो गए।
इस मौके पर थाना प्रभारी सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि यह त्यौहार हिंदू मुस्लिम एकता का त्यौहार है। एक दूसरे का सहयोग करके इसके सहभागी बने साथ हिन् चेतावनी भी दी कि इस त्यौहार में अराजक तत्वों द्वारा खलल डालने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर चौकी प्रभारी मनीष पटेल, ग्राम प्रधान रामप्रवेश, भास्कर शर्मा, खजांची शर्मा, अमरनाथ यादव, प्रबन्धक अब्दुल करीम, जमालुद्दीन, मुस्तफा अंसारी, अब्दुल हई, राम अधार यादव आदि लोग मौजूद रहे।