



नगर के वार्ड नंबर 16 के पूर्व वार्ड पार्षद स्वर्गीय संतोष कुमार साह उर्फ सोती की प्रथम पुण्यतिथि मनाई गई
अरुण कुमार ओझा, अनुमंडल ब्यूरो
– अमिट लेख
जगदीशपुर, (आरा)। नगर के वार्ड नंबर 16 के पूर्व वार्ड पार्षद स्वर्गीय संतोष कुमार साह उर्फ सोती की प्रथम पुण्यतिथि मनाई गई।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री सह पूर्व विधायक एवं जदयू के राष्ट्रीय महासचिव भगवान सिंह कुशवाहा, नगर पंचायत के अध्यक्ष संतोष कुमार यादव के अलावा कई वार्ड पार्षद गण के साथ-साथ नगर पंचायत के जेई रोशन कुमार पाण्डेय एवं कई सामाजिक व्यक्ति मौजूद हुए। इस अवसर पर लोगों ने कहा कि पूर्व वार्ड पार्षद बहुत ही मिलनसार व्यक्ति थे। उनकी कमी आज भी खल रही है। उनके जैसा व्यक्तित्व मिलना बहुत ही दुर्लभ है। इस अवसर पर उनके सुपुत्र अमन गुप्ता एवं उनकी धर्मपत्नी सह वर्तमान वार्ड पार्षद उपस्थित थीं।