AMIT LEKH

Post: भाजपा के पूर्व वरिष्ठ नेता जगन्नाथ केसरी की मनाई गई तृतीय पुण्यतिथि

भाजपा के पूर्व वरिष्ठ नेता जगन्नाथ केसरी की मनाई गई तृतीय पुण्यतिथि

भाजपा के पूर्व वरिष्ठ नेता स्वर्गीय जगन्नाथ केसरी की तृतीय पुण्यतिथि उनका पैतृक आवास पर मनाई गई इस अवसर पर भाजपा नेताओं सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित हुए

अरुण कुमार ओझा, अनुमंडल ब्यूरो

– अमिट लेख

जगदीशपुर, (आरा)। भाजपा के पूर्व वरिष्ठ नेता स्वर्गीय जगन्नाथ केसरी की तृतीय पुण्यतिथि उनका पैतृक आवास पर मनाई गई।

इस अवसर पर भाजपा नेताओं सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित हुए। वही इस अवसर पर बड़हरा के विधायक एवं भाजपा नेता राघवेंद्र प्रताप सिंह भी शामिल हुए और उन्होंने इस अवसर पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि केसरी जी हम लोगों के दल के बहुत ही समर्पित नेता थे।

उन्होंने 74 के आंदोलन में मुख्यमंत्री नीतीश जी एवं आरा के सुशील तिवारी जी के साथ जेल भी गए हैं। उन्होंने जैसे राष्ट्र के लिए अपने आप को समर्पित कर दिया। उसी तरह हम श्रद्धांजलि देते हुए कहते हैं, कि हमें भी राष्ट्र के प्रति समर्पित होना चाहिए।

वहीं इस अवसर पर नगर पंचायत की उपाध्यक्ष धनपुरा देवी ने कहा कि मैं एक सामाजिक व्यक्ति थे। साथ ही साथ इन्हीं के द्वारा पूर्व के बिहार सरकार के नगर विकास मंत्री अश्विनी चौबे से संपर्क हुआ। मैं यही कहूंगी कि जो इस पृथ्वी पर जन्म लेता है उसका जाना निश्चित है।

वह इस अवसर पर भाजपा नेता मिथलेश कुशवाहा, सांसद आरके सिंह के प्रतिनिधि धीरेंद्र जी, भाजपा जिलाध्यक्ष, भाजपा नेता विवेक जी, भाजपा नेता आदित्य जी, रमेश जी, भाजपा नेता राजीव रंजन, माधव केसरी, भाजपा नेत्री संध्या सिंह, भाजपा युवा नेता अखिलेश सिंह, पूर्व नगर पंचायत उपाध्यक्ष अर्जुन प्रसाद, वार्ड पार्षद सुनील पंडा, वार्ड पार्षद रुस्तम, वार्ड एक के वार्ड पार्षद प्रतिनिधि, विनय मिश्रा, एवं केशरवानी समाज के लोग तथा अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Comments are closed.

Recent Post