AMIT LEKH

Post: विहिप का तीन दिवसीय प्रांतीय बैठक 28 से

विहिप का तीन दिवसीय प्रांतीय बैठक 28 से

विश्व हिन्दू परिषद उत्तर बिहार के तीन दिवसीय प्रांतीय बैठक को सफल बनाने को लेकर समिक्षा बैठक किया गया

दिवाकर पाण्डेय

– अमिट लेख
मोतिहारी, (जिला न्यूज़ ब्यूरो)। विश्व हिन्दू परिषद उत्तर बिहार के तीन दिवसीय प्रांतीय बैठक को सफल बनाने को लेकर समिक्षा बैठक किया गया। कार्यक्रम की सफलता के लिए विभाग मंत्री सह प्रांत सह संपर्क प्रमुख राणा रणवीर सिंह ने गुरुवार को स्थानीय स्तर पर तैयारियों की समीक्षा करते बताया, कि, आगामी 28, 29, 30 जुलाई को बैठक मोतिहारी के बड़ा बरियारपुर स्थित एक आवासीय होटल में होगी। बैठक में उत्तर बिहार के सभी जिलों के अध्यक्ष मंत्री और बजरंग दल संयोजक सहित करीब दो प्रमुख कार्यकर्ता भाग लेंगे। बैठक की सफलता के लिए सभी वरीय कार्यकर्ताओं को अलग-अलग जिम्मेवारी दी गई है। उन्होने बताया कि बैठक में लव जेहाद, मतांतरण, गौ रक्षा व समान नागरिक संहिता के साथ संगठन की मजबूती पर चर्चा होगी। उन्होने बताया इस कड़ी में बुधवार को प्रांत कार्य समिति की बैठक हुई है। जिसमे प्रांत संगठन मंत्री नागेंद्र समर्थ ने कार्यकर्ताओं कई निर्देश दिए। विहिप क्षेत्र विधि प्रकोष्ठ के बिहार झारखंड प्रमुख अशोक श्रीवास्तव अधिवक्ता व प्रांत सह संपर्क प्रमुख सह विभाग मंत्री राणा रणवीर सिंह ने संयुक्त रूप से बताया कि बैठक में विहिप के केंद्रीय महामंत्री मिलिंद परांडे तीनों दिन उपस्थित रहेंगे। साथ ही केंद्र, क्षेत्र तथा प्रांत के अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे। बैठक में आनेवाले आगंतुकों को कोई दिक्कत नहीं हो इसके लिए स्थानीय कार्यकर्ताओं को उनके स्वागत में लगाया गया है। इसके लिए बनी 21 सदस्यीय टीम में प्रमुख रूप से भानू प्रताप, सत्येन्द्र सिंह, हिमांशु हिन्दू, रविकांत, धनंजय श्रीवास्तव, अंकित श्रीवास्तव, राहुल सिंह, अभिनव पांडेय, रत्नेश सिंह, शेखर पांडेय, शत्रुघ्न कुमार, धर्मेन्द्र ठाकुर आदि को लगाया गया है।

Recent Post