प्रखंड क्षेत्र के जदिया थाना अंतर्गत हीरापट्टी गांव के समीप दो बाइक की ठोकर से दो व्यक्ति बुरी तरह जख्मी हो गया
संतोष कुमार, अनुमंडल ब्यूरो
– अमिट लेख
त्रिवेणीगंज, (सुपौल)। प्रखंड क्षेत्र के जदिया थाना अंतर्गत हीरापट्टी गांव के समीप दो बाइक की ठोकर से दो व्यक्ति बुरी तरह जख्मी हो गये। मिली जानकारी के अनुसार आज रोज गुरुवार की अहले सुबह मोहम्मद शमसुद्दीन उम्र 55 वर्ष अपने पुत्र अफरोज के साथ चरणे वार्ड नंबर 7 निवासी अपने स्प्लेंडर बाइक से किसी कार्य को लेकर कोरियापट्टी जा रहे थे। केनजाड़ा गांव से जदिया वार्ड नंबर एक निवासी मनीष कुमार अपने पल्सर से जदिया जाने के दौरान हीरापट्टी गांव के समीप पीछे से ठोकर मार दिया। ठोकर मारने के दौरान स्प्लेंडर बाइक पर सवार मोहम्मद समसुद्दीन एवं पल्सर बाइक चालक मनीष कुमार बुरी तरह जख्मी हो गया। परिजनों के द्वारा आनन-फानन में दोनों जख्मी को त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया। मौके पर तैनात डॉक्टर सुमन कुमारी ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया। इस बाबत जदिया थाना अध्यक्ष राजीव कुमार ने जानकारी देते हुए बताया आवेदन मिला नहीं है आवेदन मिलने पर जांचो उपरांत कार्रवाई की जाएगी।