AMIT LEKH

Post: मोहर्रम के मद्देनजर बिहार पुलिस बल के द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया

मोहर्रम के मद्देनजर बिहार पुलिस बल के द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया

29 जुलाई को मोहर्रम मनाए जाने की सम्भावना है, सीनियर एसआई अजित कुमार सिंह और एसआई महेश कुमार के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया

वाल्मीकिनगर से नंदलाल पटेल की रिपोर्ट :

– अमिट लेख

वाल्मीकिनगर, (संवाददाता)। थाना क्षेत्र में मोहर्रम के मद्देनजर बिहार पुलिस बल का फ्लैग मार्च निकाला गया। वाल्मीकि नगर जो कि इंडो नेपाल सीमा पर स्थित है। जो पर्यटन के लिए विख्यात है। इसलिए यहां सैकड़ो लोग घूमने के लिए आते हैं।

29 जुलाई को मोहर्रम मनाए जाने की सम्भावना है । सीनियर एसआई अजित कुमार सिंह और एसआई महेश कुमार के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया। प्रभारी थानाध्यक्ष अजित कुमार ने बताया कि 3 आरडी पूल चौक,टंकी बाजार,हवाई अड्डा,विजयपुर,गोलचौक होते हुए गंडक बराज व लवकुश घाट तक फ्लैग मार्च के जरिए मोहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने का संदेश दिया गया।इससे पूर्व वाल्मीकि नगर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक कर समिति के लोगों के जरिए मोहर्रम पर प्रशासन के सारे नियम से अवगत करा दिया गया है।

Comments are closed.

Recent Post