AMIT LEKH

Post: धमकी भरे फोन से मुखिया खौफ में अपराधियों ने मांगी रंगदारी

धमकी भरे फोन से मुखिया खौफ में अपराधियों ने मांगी रंगदारी

मोतिहारी में बेखौफ अपराधी मुखिया को रंगदारी के लिए धमकी दे रहे है, रंगदारी की रकम नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है

दिवाकर पाण्डेय

– अमिट लेख
मोतिहारी, (जिला न्यूज़ ब्यूरो)। पूर्वी चम्पारण में अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर है। सुशासन राज के घटते इकबाल का प्रमाण यह है कि अब लगातार मुखिया को धमकी दी जा रही है। मोतिहारी में बेखौफ अपराधी मुखिया को रंगदारी के लिए धमकी दे रहे है।

रंगदारी की रकम नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है। बदमाशों द्वारा मुखिया को धमकाने के लिए पहले फोन किया जा रहा,फिर व्हाट्सएप पर हथियार का फोटो भेजा जा रहा। अब कई मुखिया को रंगदारी का धमकी आ चुका है। एक ने तो थाने में रंगदारी मांगने का केस भी दर्ज कराया है। बीती रात भी एक मुखिया को फोन कर रंगदारी मांगी गई है। डराने के लिए उक्त मुखिया के फोन पर पिस्टल-गोली की तस्वीर भी भेजी गई है। पूर्वी चंपारण जिले में मुखिया से रंगदारी मांगने का सिलसिला नही थम रहा है। कई मुखिया ने तो डर से थाने में लिखित शिकायत भी दर्ज नहीं कराया है। हरसिद्धि,आदापुर,रक्सौल के बाद अब रामगढ़वा प्रखण्ड के एक पंचायत के मुखिया से बीती रात रंगदारी मांगी गई है। रामगढवा प्रखंड के एक मुखिया को रात में फोन आया। फोन करने वाले ने कहा कि रंगदारी की रकम जहां कहें वहां पहुंचा देना। इसके बाद उसी फोन नंबर से मोबाईल पर हथियार का फोटो भेजकर डराने की कोशिश की गई। इसके बाद उक्त मुखिया ने तुरंत रमगढवा थाने को इसकी जानकारी दी। साथ ही जिस नंबर से धमकी भरा फोन आया था उसे भी पुलिस को उपलब्ध कराया है। हालांकि पुलिस अभी किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है। उस नंबर को ट्रेस किया जा रहा है। बताया जाता है कि एक ही नंबर से अधिकांश मुखिया को फोन कर धमकी दी जा रही है। इसके पहले मोतिहारी के हरसिद्धि प्रखण्ड के घीवाढार पंचायत के मुखिया बीरेंद्र कुमार से अपराधियों ने फोन कर एक लाख रूपया की रंगदारी मांगी थी। रंगदारी की राशि नही देने पर हत्या करने का धमकी दी गई। रंगदारी मांगने से मुखिया का पूरा परिवार दहश्तजदा है। भयभीत मुखिया ने मामले में हरसिद्धी थाने में आवेदन देकर सुरक्षा की गुहार लगाई है। मुखिया ने बताया कि उनके मोबाइल पर गुरुवार को एक व्यक्ति ने फोन कर रंगदारी में एक लाख रूपया मांगा, नही देने पर कहा कि तुम्हारे परिवार के कोई सदस्य को टपका दिया जाएगा। रंगदारी मांगने वाला व्यक्ति ने कहा की मेरा नाम हीरा है। लोग मुझे हीरा भाई कहते है। एक जान की कीमत एक लाख रूपया है।

Recent Post