AMIT LEKH

Post: ढाका रोड नहर चौक से नगर प्रशासन ने हटवाया कचरा

ढाका रोड नहर चौक से नगर प्रशासन ने हटवाया कचरा

एसडीओ कुमार रविन्द्र के निर्देश पर नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी अजय कुमार के द्वारा जेसीबी मशीन से हटाने का काम शुरू कर दिया गया

पप्पू पंडित

–  अमिट लेख

पकड़ीदयाल, (संवाददाता)। ढाका रोड स्थित नहर रोड में नहर की उड़ाही कराकर कूड़े कचरे को रोड किनारे जमा करने से स्थानीय ग्रामीणों को काफी परेशानी थी। जिसे एसडीओ कुमार रविन्द्र के निर्देश पर नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी अजय कुमार के द्वारा जेसीबी मशीन से हटाने का काम शुरू कर दिया गया। इस कूड़े के ढेर से आवागमन में भी राहगीरों को काफी परेशानी होती थी। बता दें कि पकड़ीदयाल जीरत से लेकर नहर चौक तक नहर की उड़ाही कराई गई थी। कूड़े कचरे को रोड किनारे जमा कर दिया गया था। स्थानीय लोगों द्वारा कचरे से निकल रहे बदबू से महामारी की आशंका जताई जा रही थी। नहर के पूरब दिशा में रहने वाले लोगों को काफी समस्याएं पैदा हो गई थी। नहर के पूरब दिशा में एक नया मुहल्ला बस गया है। कूड़े कचरे से निकल रहे बदबू से लोगों को परेशानी होती थी। डॉ. एलबी प्रसाद, रमेश शाह, नरेश शाह, छोटन राऊत, रमेश राउत, बिगन आउट, भगत राउत, रम्मी देवी आदि ग्रामीणों ने बताया कि नहर उड़ाही के बाद सभी लोगों को काफी परेशानी थी। कचरे से निकल रहे बदबू से महामारी का भय सता रहा था। वहीं भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता प्रेमशंकर पासवान के साथ ग्रामीणों ने कचरा हटाने के लिए एसडीओ कुमार रविन्द्र एवं ईओ अजय कुमार को धन्यवाद दिया है।

Recent Post