AMIT LEKH

Post: लापरवाह बस चालक ने कोचिंग जा रहे छात्र को रौंदा

लापरवाह बस चालक ने कोचिंग जा रहे छात्र को रौंदा

पेट्रोल पंप के नजदीक एक लापरवाह बस चालक ने आनन कोचिंग जा रहे आठवां वर्ग के छात्र को रौदा दिया

छात्र की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने मोतिहारी रेफर कर दिया है

पप्पू पंडित

–  अमिट लेख

पकड़ीदयाल, (संवाददाता)। पेट्रोल पंप के नजदीक एक लापरवाह बस चालक ने आनन कोचिंग जा रहे आठवां वर्ग के छात्र को रौदा दिया। फानन में छात्र को ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस ने पास के हॉस्पिटल में भर्ती कराया। छात्र की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने मोतिहारी रेफर कर दिया है। जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। घटना के संबंध में बताया गया कि थाना क्षेत्र के रामबन निवासी नंद किशोर पंड़ित के 15 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार चैता हाई स्कूल में आठवां का छात्र है। कोचिंग के लिए पकड़ीदयाल आया था। वह सड़क किनारे से जा रहा था। इसी बीच बाबा बर्फानी कंपनी के बस की चपेट में आ गया जिससे वह वही पर गिर गया। आसपास के लोगो ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दिया और बस को घेर लिया।इस बीच मौके का फायदा उठा कर बस चालक बस छोर कर फरार हो गया। लेकिन ग्रामीणों ने बस और उसके खलासी को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। वही घायल सोनू को इलाज के लिए पकड़ीदयाल में एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया। जहा उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए डॉक्टर ने मोतिहारी रेफर कर दिया। उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। सोनू के पिता नंद किशोर ने बताया कि सोनू दो भाई और एक बहन है।

नोट : प्रदर्शित बस की तस्वीर फाइल फोटो है

Comments are closed.

Recent Post