एलईडी हाईमास्ट व स्ट्रीट लाइट से जगमग होंगें नगर निगम के नव अधिग्रहित क्षेत्र : गरिमा
नगर निगम बोर्ड के सर्व सम्मत प्रस्ताव पर नगर विकास एवम आवास विभाग ने लगा दी है स्वीकृति की मोहर
सरकार के ‘जेम पोर्टल’ के माध्यम से नवअधिगृहित क्षेत्रों में निगम प्रशासन को करनी होगी लाइट की खरीदारी
– अमिट लेख
बेतिया, (मोहन सिंह)। नगर निगम की महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने कहा कि नगर निगम के नव अधिग्रहित क्षेत्र भी अब एलईडी हाईमास्ट व स्ट्रीट लाइट की दूधिया रोशनी जगमग होंगें। नगर निगम बोर्ड के इससे संबंधित सर्व सम्मत प्रस्ताव पर नगर विकास एवम आवास विभाग ने स्वीकृति की मोहर लगा ही है।
श्रीमती सिकारिया ने बताया की विभागीय निर्णय को लेकर विभाग के अपर निदेशक सुशील कुमार मिश्रा ने इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी है। महापौर ने बताया कि नवअधिग्रहित क्षेत्रों में सरकार के ‘जेम पोर्टल’ के माध्यम से ही निगम प्रशासन को जरूरत के लाइट की खरीदारी करनी होगी। पूर्व के क्षेत्रों में इस कार्य को पूरा करने का कार्य पूर्ववर्ती नगर परिषद क्षेत्र में करने वाली भारत सरकार की अनुषंगी कंपनी ईईएसएल के द्वारा ही उसके पूर्ववर्ती एकरारनामा के आधार पर होगा। श्रीमती सिकारिया ने बताया कि नवअधिग्रहित क्षेत्रों में एलईडी हाईमास्ट व स्ट्रीट लाइट के अधिष्ठापन्न का कार्य अब जल्द शुरू किया जाएगा। उन्होंने बताया कि संपूर्ण नगर निगम क्षेत्र का चतुर्दिक विकास उनके दृढ़ संकल्प में शामिल है।