न्यू कैम्ब्रिज रेसिडेंशियल स्कूल प्रोफेसर कॉलोनी वीरपुर में स्कूली बच्चों के बीच टाइगर विषय पर ड्राइंग एवं क्विज प्रतियोगिता आयोजित किया गया
मिथिलेश कुमार झा, अनुमंडल ब्यूरो
– अमिट लेख
वीरपुर, (सुपौल)। विश्व टाइगर दिवस के पूर्व डीएफओ सुपौल प्रतीक आनन्द की अध्यक्षता में शुक्रवार को न्यू कैम्ब्रिज रेसिडेंशियल स्कूल प्रोफेसर कॉलोनी वीरपुर में स्कूली बच्चों के बीच टाइगर विषय पर ड्राइंग एवं क्विज प्रतियोगिता आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत संगीत शिक्षक उमेश कुमार झा, प्रियांशी कौशिक एवं आर्या झा के द्वारा आगत अतिथियों के स्वागत गान से हुआ। इसके बाद विद्यालय के शिक्षक मालाकार जी द्वारा फोरेस्टर उपेंद्र कुमार मेहता, प्राचार्य अजय कुमार यादव के द्वारा रेंजर अजय कुमार एवं विद्यालय के निदेशक मिथलेश कुमार झा द्वारा डीएफओ प्रतीक आनन्द को मिथला रीति रिवाज से पाग पहना एवं शॉल देकर सम्मानित किया गया एवं अपने विचार व्यक्त किये।
टाइगर विषय पर स्कूल की बच्चियों ने अतिथियों के समक्ष अंग्रेजी में व्यख्यान दिया। जिसका सभी लोगों ने ताली बजाकर स्वागत किया। फोरेस्टर श्री मेहता ने भी टाइगर से सम्बंधित जानकारी बच्चों के साथ साझा की। डीएफओ श्री आनन्द ने ग्रुप में बांटकर बच्चों से टाइगर से सम्बंधित जैसे टाइगर का साइंटिफिक नाम,टाइगर के कितने दाँत होते हैं।
टाइगर किस प्रजाति का जानवर होता हैं ।टाइगर की गिनती कैसे किया जाता है। ओजोन परत क्या है। इसका रासायनिक फार्मूला क्या होता हैं। जैसे अनेकों प्रकार के सवाल पूछे गए। जिस सवाल का बच्चों ने सही जबाब दिया। बच्चों को डीएफओ श्री आनन्द ने बताया कि विश्व टाइगर दिवस 29 जुलाई को मनाई जाती है ताकि इस जीव को संरक्षित किया जा सके । उन्होंने बताया की हमारे पर्यावरण एवं प्रकृति के लिए टाइगर कितना उपयोगी है ।ततपश्चात बच्चों द्वारा बनाये गए टाइगर के ड्राइंग को जमा किया गया । शनिवार को ड्राइंग एवं क्विज प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वालों को वन विभाग द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। इस मौके पर फोरेस्ट गार्ड मृत्युंजय कुमार, जय कृष्ण कुमार, शशि प्रकाश, लिपिक गौतम कुमार , शिक्षक प्रभाकर कुमार, विजय कुमार सिन्हा, बिंदु पाठक, जय प्रकाश देव, अमिता झा, उषा सिंह, प्रीति गुप्ता, निशा तोमर, बंदना शर्मा, नयना कुमारी, निम्मी कुमारी, पवन कुमार सहित अन्य शिक्षक एवं अभिवावक मौजूद थे।