एसएसबी 45 वीं बटालियन की सीमा चौकी भीमनगर ने चेक पोस्ट ड्यूटि के दरम्यान 4 लाख 29 हज़ार अवैध नेपाली रुपयों के साथ दो व्यक्तियो को गिरफ्तार किया
मिथिलेश कुमार झा, अनुमंडल ब्यूरो
– अमिट लेख
वीरपुर, (सुपौल)। भारत नेपाल की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात एसएसबी 45 वीं बटालियन की सीमा चौकी भीमनगर ने चेक पोस्ट ड्यूटि के दरम्यान 4 लाख 29 हज़ार अवैध नेपाली रुपयों के साथ दो व्यक्तियो को गिरफ्तार किया। उक्त आशय की जानकारी देते हुए 45वीं बटालियन के कार्यवाहक कमांडेंट सह द्वितीय कमान अधिकारी जगदीश कुमार शर्मा ने बताया कि सीमा चौकी भीमनगर सीमा स्तम्भ 206/7 के सामने भारत-नेपाल जाने-आने का एक पारंपरिक मार्ग है। जहां से दोनों देशों के नागरिकों का आवागमन होता है। इस रास्ते पर एसएसबी 45वीं बटालियन की सीमा चौकी भीमनगर का एक चेक पोस्ट है। इस चेक पोस्ट के रास्ते आने जाने वालों की चेकिंग चेक पोस्ट पर तैनात कार्मिकों द्वारा करने के पश्चात आने-जाने की अनुमति दी जाती है। इस क्रम में शुक्रवार दो व्यक्ति मोटर साइकिल पर भारत से नेपाल से जा रहे थे। जिसे स.उ. नि. नवकंता दत्ता तथा अन्य 05 कार्मिकों के दल द्वारा रोककर पूछताछ के साथ तलाशी की गयी। तलाशी के क्रम में उनके पास से 4,29,000 नेपाली रुपए पाये गए। जिनका कोई भी वैध दस्तावेज़ उक्त उक्त दोनों व्यक्तियों के पास नहीं था। फलतः प्राप्त हुए नेपाली रुपयों को जब्त किया गया तथा दोनो व्यक्तियों को हिरासत में ले लिया गया ।दोनों व्यक्तियों में एक की पहचान वीरपुर थाना क्षेत्र के शंकरपुर निवासी मो इब्राहीम तथा दूसरे की भी पहचान इसी गांव के मो असलम के रूप में की गई है। आवश्यक कागजी कार्यवाई के उपरांत जब्त रुपए तथा हिरासत में लिए दोनों व्यक्तियों को मोटरसाइकिल संख्या – BR 38 AD 4725 को सीमा शुल्क विभाग, भीमनगर, सुपौल को सुपुर्द कर दिया।