स्वर्गीय केशव प्रसाद सिंह पूर्व प्रत्याशी पिरो विधानसभा क्षेत्र का आज सातवीं पुण्यतिथि मनाया गया
✍️ अरुण कुमार ओझा, अनुमंडल ब्यूरो
– अमिट लेख
आरा/भोजपुर। स्वर्गीय केशव प्रसाद सिंह पूर्व प्रत्याशी पिरो विधानसभा क्षेत्र भोजपुर सह सामाजिक कार्यकर्ता का आज सातवीं पुण्यतिथि वीर कुंवर सिंह स्टेडियम आरा भोजपुर बिहार में मनाया गया। स्वर्गीय केशव पूर्व केंद्रीय मंत्री भारत सरकार सह बिहार राज्य थ्रो बॉल एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक डॉ. कांति सिंह के पति थे। यह कार्यक्रम जीतू चंद्रवंशी की अध्यक्षता में की गई। इस कार्यक्रम में केशव प्रसाद सिंह के चित्र पर माल्यार्पण विभिन्न संगठनों के द्वारा किया गया एवं 2 मिनट का मौन धारण किया गया। इस पुण्यतिथि में उपस्थित लोगों में पूर्व उपाध्यक्ष जिला परिषद शैलेंद्र कुमार ने कहा केशव बाबू बहुत ही दयालु गरीबों पर दया करने वाले खेलकूद में भी रुचि रखने वाले एवं सामाजिक कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने वाले लोगों में थे। जिला परिषद धनंजय कुमार ने कहा की उनकी कमी पार्टी को महसूस होते रहती है। युवा राजद भोजपुर जिला अध्यक्ष अरुण कुमार ने कहा की अगले साल से इनकी पुण्यतिथि बड़े से बड़े कार्यक्रम कर मनाया जाएगा। सभा में उपस्थित लोगों में अशोक तिवारी, समाजसेवी सुधीर सिंह, शिवकुमार शर्मा, नगर अध्यक्ष राजद शिव पर्सन यादव, सत्यदेव राय, फुटबॉल संघ के सचिव रविंद्र कुमार, दिनेश कुमार गौतम, मंगल माही, शशी सिंह, अपने जमाने के वरिष्ठ फुटबॉलर अमरनाथ प्रसाद, रविंद्र यादव, उपेंद्र राय, गणेश कुमार, जेपी सिंह, कमल चंद्रवंशी, कुमार विजय, क्रिकेट एकेडमी के कोच धर्मेश उपाध्याय, फुटबॉल कोच मुकेश चंद्रवंशी, जिला युवा अध्यक्ष विनीत गौतम और शमशाद खान, प्रशिक्षक गोल्डन बेबी, फुटबॉल एकेडमी आरा और उनके सभी बच्चे शामिल थे।अंत में धन्यवाद ज्ञापन जिला एथलेटिक संघ के सचिव जसवंत कुमार सिंह ने किया।