उन्होंने कहा कि बिहार एवं झारखंड से लेकर कोई भी व्यक्ति कार्य के लिए गया। उसके कार्य को इमानदारी पूर्वक किया है
पैसे के बल पर एमएलसी चुनकर चले आते ऐसी स्थिति में विधेयक पर चर्चा नहीं हो पाती
– अमिट लेख
चरपोखरी, (अरुण कुमार ओझा)। गया स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के एमएलसी प्रत्याशी पूर्व सभापति अवधेश नारायण सिंह चरपोखरी प्रखंड के भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस चुनाव में मुझे सभी वर्ग एवं समुदाय के मतदाताओं का वोट मुझे मिल रहा है। 30 वर्षों के मेरे कार्यकाल में जो मैंने कार्य किया उसी का देन है की पार्टी से ऊपर उठकर भी लोग मुझे समर्थन दे रहे हैं उन्होंने कहा कि बिहार एवं झारखंड से लेकर कोई भी व्यक्ति कार्य के लिए गया। उसके कार्य को इमानदारी पूर्वक किया है। मेरे कार्यकाल में किसी को मैंने भेदभाव नहीं रखा। अपने क्षेत्र के लोगों को कभी भी कोई कमी नहीं होने दिया किसी भी टेलीफोन को मैं स्वयं उठाकर बात करता हूं उन्होंने कहा कि बेहिचक मुझसे आप अपने समस्या को रखें। इसके लिए मैं हमेशा तैयार रहता हूं। उन्होंने कहां की मैं पार्टी का सिपाही हूं, मेरी जीत आपकी जीत है। आप लोगों को पूरे ईमानदारी से इस चुनाव में कार्य करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि एमएलसी का पद को सरकार को समाप्त कर देना चाहिए। पहले लोग विद्वान चुनकर आते थे जिनकी भावनाओं को सत्र के दौरान विपक्ष में रहते हुए उनके बातों पर सरकार विचार करती थी। लेकिन अब परंपरा उल्टा दिखाई दे रहा है। पैसे के बल पर एमएलसी चुनकर चले आते ऐसी स्थिति में विधेयक पर चर्चा नहीं हो पाती। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहां की इस चुनाव में जीत आपकी पक्की है सिर्फ आप लोगों को मतदाताओं को मतदान के दिन घर से बुलाकर मतदान कराएं एवं पुनः उन्हें उनके घरों तक पहुंचाने का कार्य करें। आयोजित कार्यक्रम में आमोद राय, राजेश सिह, त्रिलोकी सिह, विनय सिंह, जगन्नाथ सिंह, विक्की सिंह, बवन पांडे, कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा प्रखंड अध्यक्ष रामसागर एवं संचालन भाजपा नेता ध्रुव ठाकुर ने किया कार्यक्रम में भाजपा के कार्यकर्ता शामिल थे।