संवेदनशील स्थानों पर डीएम व एसपी रखेंगे नजर
बिहार के दरभागा में तीन दिन रहेगा इन्टरनेट बंद
स्टेट हेड
– अमिट लेख
पटना, (अमित कुमार)। मुहर्रम के अवसर पर विधि-व्यवस्था बनाये रखना सरकार की सर्वाेच्च प्राथमिकता है। सभी जिला पदाधिकारी, वरीय पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षक इसके लिए सजग रहे। उक्त बातें अपने कार्यालय-प्रकोष्ठ में आयोजित प्रमंडल-स्तरीय बैठक को संबोधित करते हुए पटना प्रमंडल के आयुक्त कुमार रवि ने कही। उन्हाेंने पदाधिकारियों को कहा कि वे इंटेलीजेंस तंत्र को सुदृढ़ व सक्रिय रखें और संवेदनशील स्थानों पर विशेष सतर्कतामूलक कार्रवाई करे। असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखे। सोशल मीडिया मॉनीटरिंग सेल को क्रियाशील रखें और अफवाहों का त्वरित खंडन करे। सभी जिला पदाधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि बिना अनुज्ञप्ति के कोई जुलूस नहीं निकले। अपने क्षेत्र के अंतर्गत जुलूस के मार्ग का सत्यापन करा ले। बैठक में मौजूद जिला पदाधिकारियों व पुलिस अधीक्षकों द्वारा आयुक्त को जानकारी दी गयी कि सभी स्तरों- थाना/अंचल, अनुमंडल और जिला- पर शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी है। जिला स्तर पर विधि-व्यवस्था संधारण की तैयारियों के लिए समीक्षात्मक बैठक भी हुई है। जुलूसों के लिए अनुज्ञप्ति निर्गत किया गया है। मानक के अनुसार दण्डाधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है। आयुक्त ने निर्देश दिया कि संवेदनशील इलाकों में वरीय पदाधिकारी तैनात रहे। क्यूआरटी व स्ट्राइकिंग फोर्स मुस्तैद रखे। सीसीटीवी, वीडियो कैमरा के साथ-साथ आवश्यकतानुसार ड्रोन से भी गतिविधियों पर नजर रखे। स्टैंडिंग ऑर्डर के अनुसार यदि किसी इलाके में विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न होती है तो संबंधित जिला पदाधिकारी व वरीय पुलिस अधीक्षक/ पुलिस अधीक्षक उस स्थान पर तुरंत पहुंच कर स्थिति को नियंत्रित करेंगे। मुहर्रम के अवसर पर आकस्मिक स्थिति से निबटने के लिए डॉक्टर, पारा मेडिकल स्टाफ व आवश्यक जीवनरक्षक दवाओं के साथ एम्बुलेंस व सिविल सर्जन प्रतिनियुक्त करेंगे। चिकित्सकों की रोस्टरवार ड्यूटी लगायी जायेगी।मुहर्रम के अवसर पर निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जायेगी। जिला अग्निशमन पदाधिकारी आकस्मिक स्थिति से निबटने के लिए फायर दस्ता प्रतिनियुक्त करेंगे।इस बैठक में पुलिस महानिरीक्षक, केंद्रीय प्रक्षेत्र, पटना राकेश राठी, जिलाधिकारी, पटना डॉ चंद्रशेखर सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक, पटना राजीव मिश्रा, उप विकास आयुक्त, पटना तनय सुल्तानिया, पुलिस अधीक्षक, यातायात, पटना पूरन कुमार झा तथा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिलाधिकारी भोजपुर राज कुमार, जिलाधिकारी बक्सर अंशुल अग्रवाल, जिलाधिकारी नालंदा शशांक शुभंकर, जिलाधिकारी रोहतास धर्मेंद्र कुमार, जिलाधिकारी कैमूर सावन कुमार, सभी जिलों के पुलिस अधीक्षक, अनुमंडल पदाधिकारीगण उपस्थित थे।