जितेन्द्र कुमार
सुपौल, (अमिट लेख) : बिहार दिवस के अवसर पर मंडल कारा में अधिष्ठापित किए गए जेल रेडियों का उद्घाटन कौशल कुमार, जिलाधिकारी, सुपौल के द्वारा किया गया। काराधीक्षक ओम प्रकाश शांति भूषण, कारा चिकित्सा पदाधिकारी, डॉ० शंकर नंद देव, डॉ. मनोज कुमार एवं अन्य पदाधिकारी/कर्मी इस अवसर पर उपस्थित रहे। काराधीक्षक के द्वारा बताया गया कि संसीमित बंदियों के बीच नवीनतम सोच/सर्वोत्तम प्रक्रियाएं के अंतर्गत ” जेल रेडियो” के अधिष्ठापन का उद्येश्य ध्वनी प्रसारण के माध्यम से बंदियों के मानसिक संवर्धन, नैतिक मूल्यों में वृद्धि समाजिक उत्थान बंदियों को दी जाने वाली सुविधाओं को बंदियों तक बेहतर तरीके से पहुँचाना, कारा मुक्ति के पश्चात समाज की मुख्य धारा में जुड़ने की संभावना एवं जागरूकता, कौशल प्रशिक्षण का महत्व, साक्षरता कार्यक्रमों का महत्व बंदियों के स्वास्थ्य मुद्दों पर जानकारी प्रदान करना साथ ही बंदियों की समस्याओं को बेहतर तरीके से समझने के लिये किया जायेगा। वही जेल रेडियों का अधिष्ठापन बंदियों में एक सकारात्मक ऊर्जा संचार के साथ साथ उनके बौद्धिक विकास में अत्यंत की कारगर सिद्ध होगा।
प्रसारण तीन कार्यक्रमों में विभक्त किया जाएगा जो समयानुसार निम्नवत है:-
1. नया सवेरा- प्रतिदिन प्रातः काल 06:30 बजे से 07:35 बजे तक नया सवेरा के नाम से कार्यक्रम प्रसारण किया जाएगा जिसमें भक्ति संगीत, मधुर धुन, सुखद संगीत, सूफी संगीत, सकारात्मक राजकीय भाषा में समाचार का प्रसारण किया जाएगा। 2. सदाबहार नगमे— प्रतिदिन अपराह्न 01:30 बजे से 02:30 तक सदाबहार नगमें के नाम से पुराने हिन्दी गाने, वाक्यांश, कहानी, कविता, प्रसारित किये जायेगे। एवं बंदियों द्वारा अपने पसंदीदा गाने का अनुरोध एक लेटर बॉक्स मे स्वीकार किये जायेंगे। लेटर बॉक्स कारा परिसर में सुरक्षित उचित स्थान लगाये जायेंगे। 3. बंदी जागरूकता साप्ताहित कार्यक्रम- प्रतिदिन 05:00 बजे से 07:00 बजे तक चलने वाला कार्यक्रम का संचालन चयनित कक्षपाल के द्वारा किया जाएगा। जिलाधिकारी सुपौल के द्वारा उक्त कार्यक्रम के बाद कारा के भ्रमण के दौरान कारा की साफ-सफाई पर संतोष व्यक्त किया गया।