AMIT LEKH

Post: शिक्षिका भड़काऊ कपड़े पहनकर विद्यालय न जाएं : केके पाठक

शिक्षिका भड़काऊ कपड़े पहनकर विद्यालय न जाएं : केके पाठक

जींस-टीशर्ट के शौकीन और दाढ़ी रखने वाले शिक्षक भी हो जाय सावधान

स्टेट हेड

–  अमिट लेख

पटना। बिहार में लचर हो चुकी शिक्षा व्यवस्था में सुधार को लेकर आईएएस अधिकारी के के पाठक दिन-रात लगे है। महीने भर में ही इसका पॉजिटिव रिजल्ट भी देखने को मिल रहा है। सरकारी विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति में लगातार वृद्धि हुई है।

जिन शिक्षकों-शिक्षिकाओं का स्कूल में पहुंचने और वापस लौटने का समय नहीं था वे सब समय से हो गए है। यह सब शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के प्रयासों से ही संभव हो सका है। अब विद्यालय की व्यवस्था कैसे सुधरे, गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा कैसे मिले और शिक्षक-शिक्षिका स्मार्ट कैसे दिखें, इसको लेकर गाइडलाईन जारी किया गया है। शिक्षकों और शिक्षिकाओं से ड्रेस कोड का पालन करने को कहा गया है। अपर मुख्य सचिव के आदेश के बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी अपने स्तर से सभी विद्यालय के प्रधानध्यापक को दिशानिर्देश जारी कर रहे है। विद्यालय के बेहतर संचालन को लेकर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक लगातार कोशिश में जुटे है। इसी कड़ी में 27 जून को सूबे के सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को कई निर्देश दिए है। केके पाठक के आदेश के बाद बेगूसराय के जिला शिक्षा पदाधिकारी ने सभी प्रधान शिक्षकों के लिए 14 बिंदु का गाइडलाई जारी किया है। जिसमें विद्यालय की नियमित साफ-सफाई, खेल मैदान की साफ-सफाई, शौचालय, खेलकूद की गतिविधियों को सुचारू रूप से शुरू करना, प्रयोगशाला एवं प्रयोगशाला उपकरण की नियमित साफ-सफाई एवं छात्रों के समक्ष प्रदर्शित करना। विज्ञान चार्ट पेपर, भौगोलिक मानचित्र नियमित रुप से सर्व सुलभ स्थान पर लगाना, शुद्ध पेयजल की व्यवस्था करना, क्लास में जाने से पूर्व शिक्षकों को अपना मोबाइल प्रधानाध्यापक के कक्ष में रखकर ही शिक्षण कार्य करना, वर्ग कक्ष में कुर्सी का प्रयोग नहीं करना शामिल है। शिक्षण कार्य करने के लिए रूटीन चार्ट अनिवार्य रूप से विद्यालय में लगाना होगा। वरीयता अनुसार कार्यरत शिक्षकों की सूची फ्लेक्स बोर्ड पर लगाना सुनिश्चित किया जाए। विद्यालय के कार्यालय में वर्ग वार छात्रों के नामांकन एवं दैनिक उपस्थिति दर्ज करना होगा। शिक्षा विभाग की मीटिंग में अपर मुख्य सचिव के निर्देश के बाद बेगूसराय के डीईओ ने अपने पत्र में आदेश दिया है कि शिक्षक जींस एवं टीशर्ट पहनकर विद्यालय नहीं आएंगे। साथ ही दाढ़ी बढ़ाकर भी नहीं रखेंगे। यदि निरीक्षण के क्रम में ऐसा पाए जाते है तो 1 दिन का वेतन काट लिया जाएगा। साथ ही महिला शिक्षकों के पहनावे को लेकर भी गाइडलाईन जारी किया गया है। शिक्षका भड़काऊ/ चमकीले कपड़े का प्रयोग नहीं करेंगी। साथ ही भारतीय पोशाक में ही विद्यालय आना सुनिश्चित करे।

Recent Post