वन एवं पर्यावरण विभाग के अधिकारियों के द्वारा न्यू कैंब्रिज रेसिडेंशियल स्कूल वीरपुर के बच्चों को शनिवार को पुरस्कृत किया गया
मिथिलेश कुमार झा, अनुमंडल ब्यूरो
– अमिट लेख
वीरपुर, (सुपौल)। वन एवं पर्यावरण विभाग के अधिकारियों द्वारा न्यू कैंब्रिज रेसिडेंशियल स्कूल वीरपुर के बच्चों को शनिवार को पुरस्कृत किया गया। मालूम हो कि विश्व टाइगर दिवस के अवसर पर जिला वन्य पदाधिकारी प्रतीक आनंद की अध्यक्षता में विद्यालय परिसर में बच्चों के बीच ड्राइंग कंपीटिशन, एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया था।
जिसमे सभी बच्चे ने काफी उत्साह पूर्वक भाग लिया। इस कार्यक्रम में अव्वल आने वाले बच्चो को वीरपुर वन के क्षेत्र पदाधिकारी तथा वनपाल के द्वारा पुरस्कृत किया गया। जिसमे चित्रकारी प्रतियोगिता में वर्ग षष्ठम के कशिश भारती को प्रथम, वर्ग पंचम के एंजल जोशेफ टुड्डू को द्वितीय तथा वर्ग दशम की छात्रा पूजा कुमारी को तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ। वहीं वर्ग दशम की छात्रा आर्या झा एवं वर्ग नवम की छात्रा सना परवीन को भी पुरस्कृत किया गया। उक्त मौके पर विद्यालय के प्राचार्य अजय कुमार ,शिक्षक विजय कुमार, बी मालाकार, वन विभाग के फॉरेस्टर उपेंद्र मेहता, गौतम कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।