AMIT LEKH

Post: होनहार छात्र की मौत से आहत प्रधानाध्यापक ने किया शोक सभा का आयोजन

होनहार छात्र की मौत से आहत प्रधानाध्यापक ने किया शोक सभा का आयोजन

कक्षा 09 के छात्र हर्षित की बीते दिनों हहिया नदी में डूबने से हुई मौत से पूरे बलभद्रपुर में शोक की लहर दौड़ गई

मिथिलेश कुमार झा, अनुमंडल ब्यूरो

– अमिट लेख

वीरपुर, (सुपौल)। बसन्तपुर प्रखण्ड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय बलभद्रपुर के कक्षा 09 के छात्र हर्षित की बीते दिनों हहिया नदी में डूबने से हुई मौत से पूरे बलभद्रपुर में शोक की लहर दौड़ गई। शुक्रवार को विद्यालय परिवार की ओर से प्रधानाध्यापक आदित्य कुमार झा की अध्यक्षता में शोक सभा आयोजित कर मृतक छात्र को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। उक्त मौके पर श्री झा ने बताया कि मृतक छात्र हर्षित बलभद्रपुर में अपने नाना बलभद्रपुर निवासी अनंत वर्मा के पास रहकर पढ़ाई कर रहा था। वह काफी मेधावी एवं मधुर स्वभाव के साथ साथ शिक्षकों का प्रिय भी था। बिगत 05 बर्षो से लगातार अपनी कक्षा में प्रथम आ रहा था। इन्होंने कई बार प्रतियोगिताओं भी अव्वल आकार अपना ही नहीं वल्कि विद्यालय का भी नाम रोशन किया । उनके असामयिक निधन से विद्यालय को अपूरणीय क्षति हुई है। विद्यालय ने अपना एक होनहार छात्र खो दिया। मालूम हो कि बीते शनिवार को जब हर्षित अपने कुछ दोस्तों के साथ हहिया नदी के किनारे घूमने गया था तो पैर फिसलने से वह नदी की गहराई में चला गया। ग्रामीणों के सहयोग से जब तक उसे नदी से निकाला गया तब तक उसकी मौत हो गई थी।

Comments are closed.

Recent Post