अनुमंडल सभागार में एसडीओ कुमार रविंद्र की अध्यक्षता में एससी एसटी अत्याचार अधिनियम की त्रैमासिक बैठक बीडीओ एवं थानाध्यक्षों के साथ हुई
पप्पू पंडित
– अमिट लेख
पकड़ीदयाल, (संवाददाता)। अनुमंडल सभागार में एसडीओ कुमार रविंद्र की अध्यक्षता में एससी एसटी अत्याचार अधिनियम की त्रैमासिक बैठक बीडीओ एवं थानाध्यक्षों के साथ हुई। बैठक में एसडीओ ने सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिए कि एससी-एसटी अत्याचार अधिनियम मामलों में त्वरित कार्रवाई करें। पीड़ितों को सरकार से मिलने वाली राशि भी मुहैया कराएं। इस एक्ट का व्यापक प्रचार प्रसार होना चाहिए। उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि ध्यान रखे कि इस एक्ट का दुरुपयोग नहीं हो सके। बता दें कि अनुमंडल में एससी एसटी अत्याचार के 64 मामले है। जिसमें 32 मामलों का भुगतान एवं कार्रवाई हो चुका है। हालांकि अभी भी 16 मामलों में आरोप पत्र दाखिल किया जाना शेष है। डीएसपी सुनील कुमार सिंह ने बैठक में बताया कि जल्द ही सभी मामलों में आरोप पत्र दाखिल कर दिए जाएंगे। एसटी एससी अत्याचार कमेटी के सदस्य अभिषेक प्रकाश ने आरोप लगाया कि अधिकतर मामलों में पीड़ित को थानाध्यक्षों के टालमटोल का शिकार होना पड़ता है।