सेवा निवृत्त प्रधान शिक्षक विक्रमा राम (70) का आकस्मिक निधन नगर पंचायत एकमा बाजार के वार्ड 13 के राजापुर गांव में स्थित पैतृक आवास पर हृदय गति रूक जाने से हो गई
संवाददाता
– अमिट लेख
एकमा/सारण। सेवा निवृत्त प्रधान शिक्षक विक्रमा राम (70) का आकस्मिक निधन नगर पंचायत एकमा बाजार के वार्ड 13 के राजापुर गांव में स्थित पैतृक आवास पर हृदय गति रूक जाने से हो गई। शिक्षक विक्रमा राम सामाजिक कुरीतियों व अंध विश्वास के प्रबल विरोधी थे। इनके निधन पर शिक्षक सुनील कुमार साह की अध्यक्षता में एक शोक सभा आयोजित कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया गया। इस मौके पर शिक्षक मनीष कुमार सिंह, अवधेश यादव, भूपेश भीम, अभिषेक कुमार, जगलाल राम, कौशल राम, दीनबंधु राम, रमेश राम, नागेन्द्र यादव, सुरेन्द्र पंडित, मुखिया मांझी, अनिल कुमार, सुनील प्रसाद, चुन्नु राम, दीपक राज समेत अन्य गणमान्य लोग शामिल हुए।