AMIT LEKH

Post: अलग-अलग सड़क दुर्घटना में चार लोग हुए घायल

अलग-अलग सड़क दुर्घटना में चार लोग हुए घायल

एकमा पुलिस सर्किल क्षेत्र के विभिन्न गांवों में घटित चार अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में चार लोग घायल हो गए

संवाददाता

– अमिट लेख
एकमा/सारण। एकमा पुलिस सर्किल क्षेत्र के विभिन्न गांवों में घटित चार अलग अलग सड़क दुर्घटनाओं में चार लोग घायल हो गए। सभी घायलों का प्राथमिक उपचार एकमा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में किया गया। बताया जाता है कि बाइक पलटने से सालिम पट्टी गांव के अली अहमद व एकड़ेगवा गांव के गुड्डू सिंह घायल हो गए। वहीं दूसरी ओर तेज रफ्तार बाइक के टक्कर से भरहोपुर गांव के धनलाल पांडेय तथा पांडेय छपरा गांव के रामनाथ राम घायल हो गए। सभी घायलों का प्राथमिक उपचार एकमा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में अस्पताल के चिकित्सक डॉ. सुशील कुमार गुप्ता व डॉ. गुंजन कुमार के द्वारा किया गया। बताया जाता है इस संबंध में घायलों के द्वारा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

Recent Post