AMIT LEKH

Post: शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ ताजिया जुलूस

शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ ताजिया जुलूस

जुलूस के साथ चप्पे-चप्पे पर रही पुलिस – प्रशासन की नजर

मनुआपुल ओपी क्षेत्र से निकला शांतिपूर्ण भारी जुलूस, जुलूस के साथ सशस्त्र बल व पुलिस के अधिकारी रहे मौजूद

कर्बला में दिखा मेला का नजारा, बच्चें , महिलाएं और पुरूष सभी ने लिया पर्व व मेला का मजा

जनता, जनप्रतिनिधि और प्रशासन सभी ने शांतिपूर्ण पर्व मनाने के लिए एक दूसरे को दिया धन्यवाद

सह संपादक की कलम से :

–  अमिट लेख

बेतिया, (मोहन सिंह)। पश्चिम चम्पारण के बेतिया मनुआपुल थाना क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न जगहों जोकहां, तुनिया बिशुनपुर, मनुआपुल, गुरवलिया, शेख धुर्वा, लपटही, भरपटिया आदि जगहों पर सौहार्दपूर्ण ढंग से ताजिया जुलूस निकाला गया।

वही जोकहां कर्बला परिसर में मेला का आयोजन तथा मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कर्बला मजार पर चादर चढ़ाया। वहीं मुल्क में अमन चैन की दुआएं के साथ मन्नते मांगी। ताजिया जुलूस में युवकों ने अपना बेहतरीन हैरतअंगेज करतब दिखाया।

मेला देखने के लिए दूर-दूर से आए हुए लोगों में पुरुष व महिलाओं से अधिक बच्चों में काफी उत्साह देखने को मिला। हालांकि शहरों के वनिस्पत ग्रामीण क्षेत्रों में मुहर्रम की ताजिया जुलूस बड़ी उत्साहपूर्ण दिखाई दिया। जुलूस अपने गंतव्य स्थान से निकल कर अनुमति स्थल तक आकर पुनः अपने स्थान पर शांतिपूर्ण लौट गई।

लाठी डंडों से लैस युवकों ने जो करतब दिखाया, उससे जुलूस में शामिल लोगों में एक नए उत्साह का संचार किया। हालांकि बेतिया पुलिस के द्वारा शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक चाक चौबंद व्यवस्था की गई थी। लाइसेंस प्राप्त ताजिया जुलूस के साथ एक दंडाधिकारी, एक पुलिस पदाधिकारी और सशस्त्र पुलिस बल की तैनाती की गई थी, जिनके देख रेख में शांतिपूर्ण जुलूस निकला और शांतिपूर्ण सौहार्दपूर्ण माहौल में समाप्त भी हो गया।

वहीं कर्बला का क्षेत्र मनुआपुल ओपी अंतर्गत आने एवं ओपी के विभिन्न क्षेत्रों से निकलने वाली भारी जुलूस को थानाध्यक्ष मो. अलाउद्दीन और उनके साथ जोनल दंडाधिकारी जिला पंचायती राज पदाधिकारी मनीष कुमार ने अपनी निगरानी में पुलिस बल की उपस्थिति में प्रस्तावित मार्गों से होकर वापस शांतिपूर्ण भेज दिया। कहीं भी कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं आई, जिसको लेकर जनता ने भी पुलिस प्रशासन को धन्यवाद दिया और पुलिस प्रशासन ने भी आम जनता व जनप्रतिनिधियों को विधि-व्यवस्था बनाए रखने और पर्व सौहार्दपूर्ण माहौल में बनाए जाने को लेकर धन्यवाद दिया। थानाध्यक्ष मोहम्मद अलाउद्दीन के सूझबूझ और तत्परता ने विधि व्यवस्था बिगड़ने और असामाजिक तत्वों को बिगाड़ने का कोई मौका नहीं दिया गया। वहीं कर्बला वक्फ कमेटी के अध्यक्ष नुरुल इस्लाम ने बताया कि इमाम हुसैन अली सलाम के यादों में मोहर्रम पर्व आपसी भाईचारे एवं सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाया जाता है। जिससे कि किसी भी समुदाय को लोगों को ठेस नहीं पहुंचे। साथ ही उन्होंने बेतिया पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था को लेकर मनुआपुल ओपी थानाध्यक्ष से लेकर सभी नियुक्त पदाधिकारियों को धन्यवाद दिया। बच्चों और महिलाओं ने भी इस शांतिपूर्ण मनाए गए ताजिया जुलूस व मेला का भरपूर आनंद लिया। वहीं इस मौके पर कर्बला कमेटी के अध्यक्ष नुरुल इस्लाम, उपाध्यक्ष मोहम्मद वाहिद, सैयद सबीर अहमद , कुर्बान मियां, वक्फ वोर्ड के जिलाध्यक्ष अब्दुल मजीद, सहित बेतिया डीह पंचायत बीडीसी प्रतिनिधि, धीरेंद्र मिश्रा, दिनेश ठाकुर, राजकिशोर चौधरी, चांदसी प्रसाद यादव, दीपक श्रीवास्तव, मोहम्मद सद्दाम आदि लोग उपस्थित रहे।

Recent Post