AMIT LEKH

Post: शातिर मोटरसाइकिल चोर, चोरी की बाइक एवं चरस के साथ धराया

शातिर मोटरसाइकिल चोर, चोरी की बाइक एवं चरस के साथ धराया

सिरसिया विश्वास निवासी राम आशीष कुमार 21 वर्ष पिता रामदेव महतो को चोरी की एक मोटरसाइकिल एवं 1 किलो 650 ग्राम चरस के साथ धर दबोचा गया

–  अमिट लेख

बेतिया, (मोहन सिंह)। मोहर्रम के अवसर पर अपराधियों की धरपकड़ एवं वाहन चेकिंग के लिए सदर एसडीपीओ महताब आलम के नेतृत्व में गठित की गई टीम द्वारा। योगापट्टी पुलिस ने थाना क्षेत्र के हरपुरवा कुटी मंदिर के पास वाहन चेकिंग के दौरान एक शातिर मोटरसाइकिल चोर सिरसिया ओपी के सिरसिया विश्वास निवासी राम आशीष कुमार 21 वर्ष पिता रामदेव महतो को चोरी की एक मोटरसाइकिल एवं 1 किलो 650 ग्राम चरस के साथ धर दबोचा गया। उसके निशानदेही पर पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर छापामारी कर तीन और मोटरसाइकिल चोरों को चोरी की तीन मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया है। योगापट्टी थाना के अमेठीया अमेठीया निवासी एजाज अंसारी उर्फ आजाद अंसारी 40 वर्ष पिता नुरुल हुदा अंसारी, नवलपुर ओपी के नवलपुर चिकटोली निवासी सद्दाम हुसैन 30 वर्ष पिता फतेह अंसारी एवं बैरिया थाना के बगाही निमिया टोला निवासी पवन कुमार 22 वर्ष पिता स्वर्गीय अमर चौधरी शामिल हैं। पुलिस ने गिरफ्तार चारों अपराधियों के पास से चोरी की चार मोटरसाइकिल, 1 किलो 650 ग्राम चरस एवं तीन मोबाइल बरामद किया है। उक्त जानकारी देते हुए एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार शातिर अपराधी राम आशीष कुमार के ऊपर बेतिया पुलिस जिले के विभिन्न थानों में 17 अपराधिक मामले दर्ज हैं। वहीं एजाज अंसारी पर दो और पवन कुमार पर एक आपराधिक मामला दर्ज है।

Recent Post