AMIT LEKH

Post: पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने बिजली मामले में दी सफाई

पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने बिजली मामले में दी सफाई

बोले बिहार सरकार दे रही सब्सिडी पर केंद्र ने बंद किया इसीलिए कुछ इज़ाफ़ा हुआ बिजली बिल में

अभी बिजली खरीदी जा रही जब बढ़ेगा उत्पादन तो सस्ती हो जाएगी बिजली

– अमिट लेख

पटना, (अमित कुमार)। बिजली में बढ़े दामों पर पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने सरकार का किया बचाव। कहा, सरकार बिजली पर सब्सिडरी दे रही है। केंद्र सरकार भी दे रही थी, लेकिन उन्होंने खत्म कर दिया है। और राज्य सरकार बिजली अधिक दामो में खरीद रही है। इसलिए बिजली के मूल्यों में वृद्धि की गई है। जब सरकार खुद बिजली उत्पादन करेगी तो रेट कम किया जाएगा। छपरा में शराब मामले में मानवाधिकार के रिपोर्ट पर बोले मांझी कहा, हमने पहले भी कहा है शराबबंदी कानून सही है, लेकिन इसपर समीक्षा की जरूरत है। और, हम इस मामले पर जांच की मांग करते है। सरकार खुद जांच कराए या सेंट्रल एजेंसी से जांच कराए, और जिनपर मुकदमा हुआ है उसे वापस लिया जाय।

Comments are closed.

Recent Post