AMIT LEKH

Post: वाल्मीकिनगर थाना में पदस्थापित पुलिस इंस्पेक्टर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

वाल्मीकिनगर थाना में पदस्थापित पुलिस इंस्पेक्टर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

थाना परिसर में गिरे पाये गये इंस्पेक्टर चौहान

एसपी बगहा के अनुसार उनकी तबियत चल रही थी ख़राब

बगहा के पुलिस अधीक्षक  ने बताया की पूरे मामले की जांच कराई जा रही है

खबरों के अनुसार छत से गिरे थे,अनुमंडल अस्पताल बगहा ने मृत घोषित किया

– अमिट लेख

रिपोर्ट : नन्दलाल पटेल/मोहन सिंह

वाल्मीकिनगर/बेतिया। बगहा के वाल्मीकीनगर थाना में पदस्थापित पुलिस इंस्पेक्टर शशिशेखर चौहान की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हो गई है। एसपी के मुताबिक उनकी तबीयत खराब चल रही थी

ऐसे में आज सुबह उनको खबर मिली की थाना परिसर में वे गिरे हुए अवस्था में थे। आनन फानन में अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पूरी खबर विस्तार से….

वाल्मीकीनगर थाना के निवर्तमान थानाध्यक्ष की मौत हो गई है। बताया जा रहा है की वे छत से गिर गए थे, जिसके बाद पुलिसकर्मियों में अफरा तफरी मच गई। आनन-फानन में पुलिसकर्मियों ने वाल्मीकिनगर स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहाँ से उन्हें रेफर कर दिया गया।

 

लेकिन अनुमंडल अस्पताल में डॉक्टर ने मृत होने की पुष्टि कर दी है। पुलिस इंस्पेक्टर शशि शेखर चौहान ने एसपी कार्यालय में 3 दिन पूर्व ही मद्य निषेध प्रभारी के तौर पर योगदान किया था। वाल्मीकिनगर थानाध्यक्ष के तौर पर अपने कार्यों का प्रभार देने इंस्पेक्टर शशि शेखर चौहान वाल्मीकि नगर थाना गए थे। इसी बीच आज सुबह पुलिसकर्मियों ने अचानक थाना परिसर में बेहोशी की हालत में उन्हें खून से लहूलुहान देखा।

जहां पुलिस कर्मियों का कहना है की चक्कर आने के बाद वे छत से गिर गए होंगे। वहीं स्थानीय कुछ लोगों का दबी जुबान इस घटना को आत्महत्या की घटना बता रहे है। क्योंकि, छत और सीढ़ी पर ऊंची रेलिंग है। जहां से थाना के भवन से थाना परिसर में गिरना संभव नहीं है। हालांकि इंस्पेक्टर की मौत के बाद पूरे पुलिस परिवार में मातम का माहौल है।

बगहा के पुलिस अधीक्षक किरण कुमार गोरख जाधव ने बताया की पूरे मामले की जांच कराई जा रही है ताकि घटना के कारणों का पता लगाया जा सके। आज सुबह उन्हें सूचना मिली की इंस्पेक्टर शशि शेखर चौहान को पुलिसकर्मी ने थाना परिसर में बेहोशी की हालत में जमीन पर गिरा हुआ देखा है जिसके बाद तत्काल उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उनकी मौत हो चुकी थी। उन्होंने कहा की इस्पेक्टर के लिखित आवेदन के आधार पर बाल्मीकि नगर थाना अध्यक्ष के पद से हटाकर कार्यालय में जिम्मेवारी सौंपी गई थी। उनकी मौत पूरे पुलिस परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है।

Recent Post