AMIT LEKH

Post: पति-पत्नी का विवाद सुलझाने गए पिता की पुत्र ने किया हत्या

पति-पत्नी का विवाद सुलझाने गए पिता की पुत्र ने किया हत्या

इकलौते बेटे ने सिर पर डंडे से हमला कर  ले ली जान

बेटे व बहु गिरफ्तार पुलिस कर रही पुछताछ

दिवाकर

– अमिट लेख
मोतिहारी, (जिला न्यूज़ ब्यूरो। पति पत्नी के हो रहे झगड़ा को सुलझाने गये पिता को कल युगी पुत्र ने मौत के घाट उतार दिया है। मधुबन थाना क्षेत्र के मधुबन टोला सुब्बा सिंह गांव में सोमवार की देर रात पति-पत्नी के बीच विवाद को सुलझाने गए पिता पर लाठी से हमला कर बेटे ने हत्या कर दी। घटना के बाद परिवार में चीख-पुकार मच गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तत्काल आरोपित बेटे और बहू को हिरासत में लिया है। दोनों से पूछताछ की जा रही है। मामले में पुलिस मृतक की पत्नी की ओर से दिए जाने वाले आवेदन का इंतजार कर रही है। मामले को लेकर बताया गया कि मधुबन टोला सुब्बा सिंह गांव निवासी राम अयोध्या सिंह (55 वर्ष) के इकलौते बेटे और बहू आपस में लड़ रहे थे। बेटे विक्की सिंह और उनकी पत्नी वीणा देवी के बीच मामूली विवाद को लेकर झगड़ा होने लगा। पति-पत्नी के बीच विवाद लगातार बढ़ रहा था। बेटे-बहू के बीच कलह बढ़ता देख राम अयोध्या सिंह दोनों का झगड़ा समाप्त कराने के लिए गए। इसी बीच बेटे ने डंडे से पिता के सिर पर प्रहार कर दिया। सिर में गहरी चोट लगने के कारण मौके पर ही उनकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अन्तयपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेजा है। थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार पासवान ने बताया कि मामले में बेटे और बहू को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। विक्की अपने माता-पिता की इकलौती संतान है। राम अयोध्या की पत्नी अभी जीवित हैं। घटना के बाद उनका रो-रोकर बुरा हाल है। घटना के बाबत संवाद- संकलन पुलिस को अभी आवेदन नहीं मिला है।

Recent Post